आगरा: जिले के थाना खंदौली क्षेत्र व एत्मादपुर में कार्रवाई पहुंच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को झोलाछाप डॉक्टरों ने बुधवार शाम को बंधक बना लिया. झोलाछाप डॉक्टरों के यहां अबॉर्शन कराने आई महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बहुत मुश्किल से बंधक बनी टीम को छुड़ाया. वहीं सीएमओ आर सी पाण्डेय ने आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.
यह भी पढ़ें: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
ये है पूरा मामला
आगरा के एत्मादपुर नगर में एक घर में अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक में भ्रूण हत्या के काम की शिकायत पर डिप्टी सीएमओ नंदन सिंह अपनी टीम लेकर पहुंचे. जहां घर में मौजूद महिलाओं ने उन्हें चेकिंग करने से रोक दिया. उसके बाद पुलिस के साथ डिप्टी सीएमओ ने चेकिंग शुरू कर दी. इसी बीच महिलाओं ने घर का दरवाजा बंद कर डिप्टी सीएमओ और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की. सूचना पर थाना से पुलिस फोर्स पहुंची और मौके से तीन महिलाओं को हिरासत में ले लिया. वहीं घर में अवैध रूप से चल रही क्लीनिक से मेडिकल का सामान भी बरामद हुआ है. घर में राजू और उसकी पत्नी अविवाहित युवतियों के अबॉर्शन का काम करते थे, जिसकी शिकायत मिलने पर टीम ने छापा मारा था. पुलिस को डिप्टी सीएमओ द्वारा अभद्रता करने की तहरीर मिली. मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.