ETV Bharat / state

आगरा: नवीन जैन के सिर एक और 'ताज', अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष बने - अखिल भारतीय महापौर परिषद

आगरा मेयर नवीन जैन शनिवार को अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये. महापौर परिषद के सम्मेलन में विभिन्न शहरों से आए महापौरों ने नवीन जैन को निर्विरोध अध्यक्ष चुना है. दो दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया.

सम्मेलन का उद्घाटन डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने किया
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 9:38 AM IST

आगरा: महापौर नवीन जैन के सिर एक और ताज सज गया है. नवीन जैन को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. निर्विरोध निर्वाचन कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ देश के विभिन्न प्रदेशों से आए 85 महापौर मौजूद रहे.

आगरा एमजी रोड स्थित एक होटल में शनिवार सुबह 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के 50 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए महापौर से कहा कि भारत के शहरी क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम आप सभी का है. आप सभी महापौर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करें.

आगरा के नवीन जैन बने महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी मौजूद रहीं. पहले दिन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा पहुंचे थे. सभी महापौर के संग मीटिंग के बाद शाम को अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से आगरा के महापौर नवीन जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.

सीआर लिखने की पावर महापौर के पास हो
अधिवेशन में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. महापौर का कार्यकाल कम से कम पांच साल होना चाहिए, जिससे वह शहर को समझें और विकास कार्य करा सके. सीआर लिखने की पावर भी महापौर के पास होने चाहिए. भले ही कमिश्नर की सीआर लिखने की पॉवर में महापौर के पास नहीं हो लेकिन छोटे अधिकारी और कर्मचारियों की सीआर लिखने की पॉवर महापौर के हाथ में होनी चाहिए. अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल ने बताया कि जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय महापौर परिषद है. वैसे ही प्रदेश स्तर पर भी महापौर की एसोसिएशन होनी चाहिए.

'एक देश, एक निकाय, एक नियमावली'
अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि इस अधिवेशन में जम्मू कश्मीर से लेकर के कन्याकुमारी तक के महापौर आए हैं. सभी महापौर ने मुझ पर विश्वास जताया है. अब मैं उनके इस विश्वास पर खरा उतरूंगा .इसके लिए सभी महापौर की समस्याएं और सुझावों का एजेंडा बना करके जल्द ही पीएम मोदी से मिल कर के उनके समक्ष रखेंगे कि जिस तरह से उन्होंने 'एक देश एक कर' को लागू किया. वैसे ही 'एक देश, एक निकाय और एक नियमावली को भी लागू करें.
.

आगरा: महापौर नवीन जैन के सिर एक और ताज सज गया है. नवीन जैन को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. निर्विरोध निर्वाचन कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के साथ देश के विभिन्न प्रदेशों से आए 85 महापौर मौजूद रहे.

आगरा एमजी रोड स्थित एक होटल में शनिवार सुबह 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के 50 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए महापौर से कहा कि भारत के शहरी क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम आप सभी का है. आप सभी महापौर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करें.

आगरा के नवीन जैन बने महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष.

सर्वसम्मति से हुआ चुनाव
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी मौजूद रहीं. पहले दिन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा आगरा पहुंचे थे. सभी महापौर के संग मीटिंग के बाद शाम को अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से आगरा के महापौर नवीन जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.

सीआर लिखने की पावर महापौर के पास हो
अधिवेशन में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई. महापौर का कार्यकाल कम से कम पांच साल होना चाहिए, जिससे वह शहर को समझें और विकास कार्य करा सके. सीआर लिखने की पावर भी महापौर के पास होने चाहिए. भले ही कमिश्नर की सीआर लिखने की पॉवर में महापौर के पास नहीं हो लेकिन छोटे अधिकारी और कर्मचारियों की सीआर लिखने की पॉवर महापौर के हाथ में होनी चाहिए. अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल ने बताया कि जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय महापौर परिषद है. वैसे ही प्रदेश स्तर पर भी महापौर की एसोसिएशन होनी चाहिए.

'एक देश, एक निकाय, एक नियमावली'
अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि इस अधिवेशन में जम्मू कश्मीर से लेकर के कन्याकुमारी तक के महापौर आए हैं. सभी महापौर ने मुझ पर विश्वास जताया है. अब मैं उनके इस विश्वास पर खरा उतरूंगा .इसके लिए सभी महापौर की समस्याएं और सुझावों का एजेंडा बना करके जल्द ही पीएम मोदी से मिल कर के उनके समक्ष रखेंगे कि जिस तरह से उन्होंने 'एक देश एक कर' को लागू किया. वैसे ही 'एक देश, एक निकाय और एक नियमावली को भी लागू करें.
.

Intro:आगरा.
अखिल भारतीय महापौर परिषद के 50 वें वार्षिक दो दिवसीय अधिवेशन का उद्घाटन शनिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया. अधिवेशन में सर्वसम्मति से आगरा के महापौर नवीन जैन को अखिल भारतीय महापौर परिषद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. अधिवेशन में यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी मौजूद रहीं. सर्वसम्मति से अखिल भारतीय महापौर परिषद के अध्यक्ष चुने जाने पर महापौर नवीन जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री से देशभर के महापौर की समस्याओं और सुझावों का एजेंडा बनाकर के पीएम मोदी से मिलकर उनके सामने रखेंगे. हमारी सबसे बड़ी मांग है
कि जैसे पीएम मोदी ने 'एक देश, एक कर' को लागू किया है. वैसे ही 'एक देश, एक निकाय और एक नियमावली' को भी लागू करें.


Body: आगरा एमजी रोड स्थित एक होटल में शनिवार सुबह 11 बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिल भारतीय महापौर परिषद के 50 वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए महापौर से कहा कि, भारत के शहरी क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम आप सभी का है. आप सभी महापौर अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करें.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी मौजूद रहीं. वह आगरा की पूर्व महापौर भी रह चुकी हैं. वहीं, पहले दिन के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दोपहर को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी आगरा पहुंचे. उन्होंने सभी महापौर के साथ मीटिंग में चर्चाएं की. इसके बाद शनिवार शाम को अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से आगरा के महापौर नवीन जैन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. अब उनका कार्यकाल ढाई साल तक रहेगा. इस अवसर पर परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और ग्वालियर के महापौर सांसद भी मौजूद रहे.
चंडीगढ़ के महापौर राजेश कुमार ने कहा कि, हमारे यहां मेयर का कार्यकाल एक साल का है. अखिल भारतीय महापौर परिषद के अधिवेशन में चर्चा हुई है कि महापौर का कार्यकाल कम से कम पांच साल होना चाहिए. जिससे वह शहर को समझें और विकास कार्य करा सके. यह भी चर्चा हुई है कि सीआर लिखने की पावर भी महापौर के पास होने चाहिए. भले ही कमिश्नर की सीआर लिखने की पॉवर में महापौर के पास नहीं हो लेकिन छोटे अधिकारी और कर्मचारियों की सीआर लिखने की पॉवर महापौर के हाथ में होनी चाहिए.
अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल ने बताया कि जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय महापौर परिषद है. वैसे ही प्रदेश स्तर पर भी महापौर की एसोसिएशन होनी चाहिए. हमारे गुजरात में भी 8 महापौर हैं. लेकिन इनकी भी अपनी एसोसिएशन होनी चाहिए. इस पर भी हमने चर्चा की है.
आगरा के महापौर और अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि अधिवेशन में देश भर के महापौर को आमंत्रित किया था. देशभर में 147 निर्वाचित महापौर हैं. लेकिन 85 ही महापौर इस अधिवेशन में आ सके. जो महापौर इस अधिवेशन में नहीं आए हैं उन्होंने हमें समर्थन भेजा है. इस अधिवेशन में जम्मू कश्मीर से लेकर के कन्याकुमारी तक के महापौर आए हैं. सभी महापौर ने मुझ पर विश्वास जताया है. अब मैं उनके इस विश्वास पर खरा उतरूंगा .इसके लिए सभी महापौर की समस्याएं और सुझावों का एजेंडा बना करके जल्द ही पीएम मोदी से मिल कर के उनके समक्ष रखेंगे. कि, जिस तरह से उन्होंने 'एक देश, एक कर' को लागू किया. वैसे ही 'एक देश, एक निकाय और एक नियमावली को भी लागू करें.



Conclusion: अखिल भारतीय महापौर परिषद के राष्ट्रीय अधिवेशन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के महापौर शामिल हुए हैं. अधिवेशन में महापौर के अधिकार पर भी चर्चा हुई. इसके साथ ही अपने अपने शहर के विकास को लेकर भी मंथन किया गया.

.....।।
पहली बाइट चंडीगढ़ के महापौर राजेश कुमार।
दूसरी बाइट अहमदाबाद की महापौर बीजल पटेल।
तीसरी बाइट आगरा के महापौर व अखिल भारतीय महापौर परिषद के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन जैन।.

..।।।
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.