आगरा: एनएचएआई की गलत कार्यप्रणाली के कारण वर्षों से जलभराव की समस्या से जूझ रहे व नारकीय जीवन जीने को मजबूर बजरंग नगर की विभिन्न कॉलोनियों के वाशिंदों की समस्या को लेकर महापौर नवीन जैन ने गुरुवार को दौरा किया. इस दौरान महापौर नवीन जैन के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एनएचएआई व निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि महापौर नवीन जैन ने बजरंग नगर के साथ लगभग आसपास की 20 कॉलोनियों की जलनिकासी न होने की समस्या को सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर भूपेंद्र सिंह, हाईवे इंजीनियर लोकेश शर्मा के सामने रखा और कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान महापौर ने सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एनएचएआई के रेजिडेंट इंजीनियर भूपेंद्र सिंह, हाईवे इंजीनियर लोकेश शर्मा सहित निगम अधिकारियों के साथ एनएच-2 के कामायनी हॉस्पिटल के पास उस अधूरे नाले को भी देखा, जो एनएचएआई ने अधूरा छोड़ दिया था. इसे देख उन्होंने ने एनएचएआई अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.
अब एनएच-2 सिकंदरा हाईवे के किनारे अधूरे नाले का निर्माण कराया जाएगा और उसकी कनेक्टिविटी भी कॉलोनियों से की जाएगी. इस पर एनएचएआई ने भी सहमति जता दी है. नाले निर्माण और उसकी कनेक्टिविटी पर मुहर लगने से क्षेत्रीय लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लोगों का कहना है कि वर्षों से वे हाईवे किनारे अधूरे पड़े नाले निर्माण और उसकी कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, लेकिन आज महापौर के कारण यह समस्या दूर हो पाई है.
बता दें कि बुधवार को महापौर नवीन जैन ने बजरंग नगर, बघेल मार्केट, लक्ष्मी नगर, हरदीप एनक्लेव और नीरव निकुंज कॉलोनियों का भी दौरा किया था. लोगों ने महापौर के सामने सिर्फ जलनिकासी न होने से हो रहे जलभराव की समस्या रखी थी. इस पर महापौर नवीन जैन ने देखा था कि जलनिकासी न होने के कारण लोगों के घरों के आगे गड्ढे बने हुए हैं या फिर खाली प्लाट में गंदा पानी जमा हो रहा है. लोगों ने बताया कि यह समस्या केवल एनएचएआई के कारण है. उन्होंने हाईवे पर बनाये नाले निर्माण को अधूरा छोड़ दिया था और कॉलोनियों के नाले की भी कनेक्टिविटी भी नहीं की थी. इसके कारण यह स्थिति बनी हुई है. इस पर महापौर ने प्रशासनिक अधिकारी और एनएचएआई के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समाधान कराने का आश्वासन दिया था.