ETV Bharat / state

कबाड़ गोदाम में भीषण आग से मची अफरा-तफरी, लोग भाग खड़े हुए - आगरा कबाड़ गोदाम में लगी आग

आगरा में एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग की लपटे देखकर लोग भाग खड़े हुए. पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है.

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग
कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 6:50 AM IST

आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित खटीक पाड़ा घटिया आजम खां मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. चिंगारी से सुलगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. लोग दहशत के कारण भाग खड़े हुए. सुचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित खटीक पाड़ा घटिया आजम खां मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में चिंगारी से भड़की आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया. फैलती आग को देखकर आस-पास बसे लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए. दरअसल, क्षेत्र की पार्षद के पति शिव कुमार राजौरा की दुकान के ठीक पीछे एक बड़ा कबाड़ का गोदाम है. रात को बाजार बंज होने के बाद अचानक कबाड़ के गोदाम से धुंआ उठने लगा. लोगों ने छतों से नीचे गोदाम की तरफ झांका तो आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठती दिखाई दे रही थीं.

लोगों ने आग बढ़ते देखकर तत्काल थाना हरीपर्वत पुलिस को सूचना दी. पुलिस कंट्रोल रूम से अग्निशमन विभाग को अवगत कराया गया. इसके बाद भारी पुलिस फ़ोर्स और दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुंच गई. फायर फाइटर्स जवानों ने बमुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में मालगाड़ी के डिब्बे का 2 पहिया पटरी से उतरा, रेल यातायात बाधित

जानकारी के अनुसार, घनी आबादी के बीच चल रहा यह कबाड़ का गोदाम अवैध है. 2018 में भी इसी कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगी थी. उस वक़्त चमड़ा चिपकाने वाले सिलोचन ने आग लगी थी. मौके से पुलिस को कई सिलोचन के ड्रम बरामद हुए थे. पुलिस ने कबाड़ गोदाम के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन, पुलिस की मिलीभगत से गोदाम मालिक का काम बदस्तूर जारी रहा. उस वक़्त आग बुझाने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लगा था. वही हालात आज फिर देखने को मिले. अब हरीपर्वत पुलिस फिर से गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.

आगरा: थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित खटीक पाड़ा घटिया आजम खां मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लग गई. चिंगारी से सुलगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. लोग दहशत के कारण भाग खड़े हुए. सुचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग

थाना हरीपर्वत क्षेत्र स्थित खटीक पाड़ा घटिया आजम खां मार्ग पर मंगलवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में चिंगारी से भड़की आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया. फैलती आग को देखकर आस-पास बसे लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए. दरअसल, क्षेत्र की पार्षद के पति शिव कुमार राजौरा की दुकान के ठीक पीछे एक बड़ा कबाड़ का गोदाम है. रात को बाजार बंज होने के बाद अचानक कबाड़ के गोदाम से धुंआ उठने लगा. लोगों ने छतों से नीचे गोदाम की तरफ झांका तो आग की बड़ी-बड़ी लपटे उठती दिखाई दे रही थीं.

लोगों ने आग बढ़ते देखकर तत्काल थाना हरीपर्वत पुलिस को सूचना दी. पुलिस कंट्रोल रूम से अग्निशमन विभाग को अवगत कराया गया. इसके बाद भारी पुलिस फ़ोर्स और दमकल की 6 गाड़िया मौके पर पहुंच गई. फायर फाइटर्स जवानों ने बमुश्किल कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें: कौशांबी में मालगाड़ी के डिब्बे का 2 पहिया पटरी से उतरा, रेल यातायात बाधित

जानकारी के अनुसार, घनी आबादी के बीच चल रहा यह कबाड़ का गोदाम अवैध है. 2018 में भी इसी कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगी थी. उस वक़्त चमड़ा चिपकाने वाले सिलोचन ने आग लगी थी. मौके से पुलिस को कई सिलोचन के ड्रम बरामद हुए थे. पुलिस ने कबाड़ गोदाम के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की थी. लेकिन, पुलिस की मिलीभगत से गोदाम मालिक का काम बदस्तूर जारी रहा. उस वक़्त आग बुझाने में 12 घंटे से ज्यादा का समय लगा था. वही हालात आज फिर देखने को मिले. अब हरीपर्वत पुलिस फिर से गोदाम मालिक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.