ETV Bharat / state

आगरा : ताज की शाही मस्जिद में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 5:00 PM IST

Updated : Jun 5, 2019, 8:08 PM IST

पूरी दुनिया को मोहब्बत का पैगाम देने वाले ताजमहल पर बुधवार को ईद उल फितर की नमाज अदा की गई. अल्लाह के सजदे में हजारों सर झुके और देश में अमन चैन की दुआ मांगी. इस दौरान ताजमहल के बाहर और अंदर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम चाक चौबंद रहे. नमाज के बाद एक दूसरे को गले मिलकर लोगों ने दिली मुबारकबाद दी.

अल्लाह के सजदे में हजारों सर झुके

आगरा: ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ नमाज अदा की. सभी ने देश में अमन-चैन और भीषण गर्मी में अल्लाह से रहमत की बारिश की दुआ मांगी. ईदगाह में कैबिनेट मिनिस्टर व आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी अमित पाठक ने ईद की मुबारकबाद दी. रमजान के पाक माह में रोजा रखने वाले और मुस्लिम समाज की ओर से जामा मस्जिद, ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में सुबह सवा छह बजे से नमाज अदा की गई. ताज महल की शाही मस्जिद में सबसे बाद में सुबह 9 बजे नमाज अदा की गई. सुबह से ही ताजमहल में नमाजी पहुंचने लगे.

अल्लाह के सजदे में हजारों सर झुके

तीन घंटे फ्री रहा प्रवेश

  • ईद उल फितर पर ताजमहल में नमाज के लिए पांच जून को सुबह 7 से 10 बजे तक निशुल्क प्रवेश रहा.
  • एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत कुमार स्वर्णकार ने एएसआई एक्ट के तहत यह आदेश जारी किया था.
  • इस दौरान ताज के टिकट काउंटर बंद रहे.
  • सुरक्षा की दृष्टि से ताजमहल और उसके आसपास के साथ ही जामा मस्जिद और ईदगाह पर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.
  • बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ नमाजअदा की.
  • सुबह से ही ताजमहल में नमाजी पहुंचने लगे थे.

मोहब्बत की निशानी ताजमहल से भारत वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. रमजान के पाक महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह ताला ने बतौर इनाम ईद की नमाज की है. आज की नमाज में काफी संख्या में लोग यहां पर आए.

सैय्यद इब्राहिम हुसैन जैदी, अध्यक्ष, ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी

ईद उल फितर की नमाज में देश के अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई है.

सैय्यद मुनब्बर अली, अध्यक्ष ष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति

सभी भाईचारे से एक साथ रहे और इस समय जो गर्मी पड़ रही है. इसको लेकर भी अल्लाह से दुआ की है कि वह रहमत करें. क्योंकि गर्मी से मानव ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं

हनीफ, नमाजी

नमाज के जरिए देश में शांति और अमन चैन की दुआ मांगी. हम एएसआई से अधिकृत इमाम है. एएसआई हमें वेतन भी देता है. और यह हमारा खानदानी काम है.

सैय्यद सादिक अली,इमाम ताजमहल शाही मस्जिद



आगरा: ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ नमाज अदा की. सभी ने देश में अमन-चैन और भीषण गर्मी में अल्लाह से रहमत की बारिश की दुआ मांगी. ईदगाह में कैबिनेट मिनिस्टर व आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी अमित पाठक ने ईद की मुबारकबाद दी. रमजान के पाक माह में रोजा रखने वाले और मुस्लिम समाज की ओर से जामा मस्जिद, ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में सुबह सवा छह बजे से नमाज अदा की गई. ताज महल की शाही मस्जिद में सबसे बाद में सुबह 9 बजे नमाज अदा की गई. सुबह से ही ताजमहल में नमाजी पहुंचने लगे.

अल्लाह के सजदे में हजारों सर झुके

तीन घंटे फ्री रहा प्रवेश

  • ईद उल फितर पर ताजमहल में नमाज के लिए पांच जून को सुबह 7 से 10 बजे तक निशुल्क प्रवेश रहा.
  • एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत कुमार स्वर्णकार ने एएसआई एक्ट के तहत यह आदेश जारी किया था.
  • इस दौरान ताज के टिकट काउंटर बंद रहे.
  • सुरक्षा की दृष्टि से ताजमहल और उसके आसपास के साथ ही जामा मस्जिद और ईदगाह पर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.
  • बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ नमाजअदा की.
  • सुबह से ही ताजमहल में नमाजी पहुंचने लगे थे.

मोहब्बत की निशानी ताजमहल से भारत वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. रमजान के पाक महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह ताला ने बतौर इनाम ईद की नमाज की है. आज की नमाज में काफी संख्या में लोग यहां पर आए.

सैय्यद इब्राहिम हुसैन जैदी, अध्यक्ष, ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी

ईद उल फितर की नमाज में देश के अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई है.

सैय्यद मुनब्बर अली, अध्यक्ष ष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति

सभी भाईचारे से एक साथ रहे और इस समय जो गर्मी पड़ रही है. इसको लेकर भी अल्लाह से दुआ की है कि वह रहमत करें. क्योंकि गर्मी से मानव ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं

हनीफ, नमाजी

नमाज के जरिए देश में शांति और अमन चैन की दुआ मांगी. हम एएसआई से अधिकृत इमाम है. एएसआई हमें वेतन भी देता है. और यह हमारा खानदानी काम है.

सैय्यद सादिक अली,इमाम ताजमहल शाही मस्जिद



Intro:आगरा.
ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अता की गई. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ नमाज अता की. सभी ने देश में अमन-चैन और भीषण गर्मी में अल्लाह से रहमत की बारिश की दुआ मांगी. ईदगाह में कैबिनेट मिनिस्टर व आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी अमित पाठक ने ईद की मुबारक बाद दी.
रमजान के पाक माह में रोजा रखने वाले और मुस्लिम समाज की ओर से जामा मस्जिद, ईदगाह सहित अन्य मस्जिद में सुबह सवा छह बजे से नमाज अता की गई. ताज महल की शाही मस्जिद में सबसे बाद में सुबह 9 बजे नमाज अता की गई. सुबह बजे से ही ताजमहल में नमाजी पहुंचने लगे. नमाजियों के साथ ही टूरिस्टों की सुबह 10 बजे तक ताजमहल में नमाजियों के निशुल्क हुई. सुरक्षा की दृष्टि से ताजमहल और उसके आसपास के साथ ही जामा मस्जिद और ईदगाह पर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.


Body:ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहिम हुसैन जैदी ने बताया कि मोहब्बत की निशानी ताजमहल से भारत वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हैं रमजान के पाक महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह ताला ने बतौर इनाम ईद की नमाज की है. आज की नमाज में काफी संख्या में लोग यहां पर आए.
राष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सैय्यद मुनब्बर अली ने यह बताया कि, ईद उल फितर की नमाज में देश के अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई है.
नमाजी हनीफ ने बताया कि सभी भाईचारे से एक साथ रहे और इस समय जो गर्मी पड़ रही है. इसको लेकर भी अल्लाह से दुआ की है कि वह रहमत करें. क्योंकि गर्मी से मानव ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं.
ताजमहल शाही मस्जिद के इमाम सैय्यद सादिक अली ने बताया कि नमाज के जरिए देश में शांति और अमन चैन की दुआ मांगी. हम एएसआई से अधिकृत इमाम है. एएसआई हमें वेतन भी देता है. और यह हमारा खानदानी काम है.


Conclusion:पहली बाइट ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद इब्राहिम हुसैन जैदी की, दूसरी बाइट राष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति के अध्यक्ष सैय्यद मुनब्बर अली की, तीसरी बाइट नमाजी हनीफ की और चौथी बाइट ताजमहल शाही मस्जिद के इमाम सैय्यद सादिक अली की है.
Last Updated : Jun 5, 2019, 8:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.