आगरा: ताजमहल परिसर में स्थित शाही मस्जिद में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई. बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ नमाज अदा की. सभी ने देश में अमन-चैन और भीषण गर्मी में अल्लाह से रहमत की बारिश की दुआ मांगी. ईदगाह में कैबिनेट मिनिस्टर व आगरा सांसद एसपी सिंह बघेल, डीएम एनजी रवि कुमार और एसएसपी अमित पाठक ने ईद की मुबारकबाद दी. रमजान के पाक माह में रोजा रखने वाले और मुस्लिम समाज की ओर से जामा मस्जिद, ईदगाह सहित अन्य मस्जिदों में सुबह सवा छह बजे से नमाज अदा की गई. ताज महल की शाही मस्जिद में सबसे बाद में सुबह 9 बजे नमाज अदा की गई. सुबह से ही ताजमहल में नमाजी पहुंचने लगे.
तीन घंटे फ्री रहा प्रवेश
- ईद उल फितर पर ताजमहल में नमाज के लिए पांच जून को सुबह 7 से 10 बजे तक निशुल्क प्रवेश रहा.
- एएसआई अधीक्षण पुरातत्वविद् वसंत कुमार स्वर्णकार ने एएसआई एक्ट के तहत यह आदेश जारी किया था.
- इस दौरान ताज के टिकट काउंटर बंद रहे.
- सुरक्षा की दृष्टि से ताजमहल और उसके आसपास के साथ ही जामा मस्जिद और ईदगाह पर भी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था.
- बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने एक साथ नमाजअदा की.
- सुबह से ही ताजमहल में नमाजी पहुंचने लगे थे.
मोहब्बत की निशानी ताजमहल से भारत वासियों को ईद की मुबारकबाद देते हैं. रमजान के पाक महीने में रोजे रखने के बाद अल्लाह ताला ने बतौर इनाम ईद की नमाज की है. आज की नमाज में काफी संख्या में लोग यहां पर आए.
सैय्यद इब्राहिम हुसैन जैदी, अध्यक्ष, ताजमहल शाही मस्जिद इंतजामियां कमेटी
ईद उल फितर की नमाज में देश के अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी गई है.
सैय्यद मुनब्बर अली, अध्यक्ष ष्ट्रीय स्मारक सुरक्षा समिति
सभी भाईचारे से एक साथ रहे और इस समय जो गर्मी पड़ रही है. इसको लेकर भी अल्लाह से दुआ की है कि वह रहमत करें. क्योंकि गर्मी से मानव ही नहीं पशु-पक्षी भी परेशान हैं
हनीफ, नमाजी
नमाज के जरिए देश में शांति और अमन चैन की दुआ मांगी. हम एएसआई से अधिकृत इमाम है. एएसआई हमें वेतन भी देता है. और यह हमारा खानदानी काम है.
सैय्यद सादिक अली,इमाम ताजमहल शाही मस्जिद