ETV Bharat / state

आगरा के डीएम ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस, कहा- 22 जून के ट्वीट का 24 घंटे में करें खंडन

आगरा में कोरोना मरीजों के मौत के आंकड़ों पर कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट को लेकर प्रदेश में सियासत गर्म है. इस बीच आगरा के डीएम ने ट्वीट कर आधिकारिक जानकारी साझा की है. साथ ही उन्होंने प्रियंका गांधी को नोटिस भेजकर 24 घंटे के अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. इसके साथ ही डीएम ने उस अखबार की खबर को भी असत्य और निराधार बताया है. जिसके आधार पर प्रियंका गांधी ने आगरा में कोरोना मरीजों के आंकड़े को लेकर ट्वीट किया था.

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को आगरा के डीएम ने भेजा नोटिस
कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:31 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 1:13 PM IST

आगरा: ताजनगरी में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट बाद प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच आगरा जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 जून को किए अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. डीएम ने प्रियंका प्रभु नारायण सिंह ने प्रियंका गांधी को 24 घंटे के अंदर अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. इसके साथ ही डीएम ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि, पिछले 109 दिन में आगरा में कोविड 19 के 1,139 केस आए हैं, जिसमें 79 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 48घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है.

etv bharat
आगरा के डीएम ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस

आपको बता दें कि, सोमवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया था. प्रियंंका गांधी वाड्रा ने एक अखबार छपी खबर के आधार पर आगरा में कोरोना वायरस से हुई मौतों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था.

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा की 'आगरा में बीते 48 घंटों में कोरोना वायरस से 28 मौतें हुई हैं. यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई. सरकार की नो टेस्‍ट नो काेरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है.'

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को आगरा के डीएम ने भेजा नोटिस
प्रियंका गांधी का ट्वीट

डीएम आगरा ने ये दिया जवाब
वहीं इस ट्वीट से बवाल होने के बाद आगरा के डीएम ने सामने आकर अपने टि्वटर एकाउंट पर आकर सफाई दी और लिखा कि मार्च से लेकर अब तक आगरा में 79 मौत कोरोना से हुई हैं. उक्‍त अखबार में प्रकाशित खबर असत्‍य है और प्रियंका गांधी भी इसी के चलते गलतफहमी का शिकार बनी हैं.

etv bharat
सोमवार को डीएम ने ट्वीट कर प्रियंका को दिया था जवाब

डीएम पीएन सिंह ने जवाब में लिखा कि ट्वीट के साथ 'सलंग्‍न उक्त अखबार में अब तक हुए कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्‍यु के संबंध में डेथ ऑडिट का हवाला दिया है. पिछले 109 दिन में आगरा में अब तक कुल 1136 केस और 79 मौत कोरोना से जुड़ी हैं. पिछले 48 घंटों में भर्ती 28 मरीजों की मौत की खबर पूरी तरह असत्‍य है. इसके साथ ही उन्‍होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें आगरा में कोरोना मरीजों के उपचार करती हुई चिकित्‍सकों की टीम के फोटो शेयर किए गए हैं.'

यूपी में जिस ट्वीट से दिनभर राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. उसी ट्वीट को लेकर आगरा डीएम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस भेजा है.‌ इसमें लिखा है कि 24 घंटे के अंदर में भ्रामक और असत्य खबर का खंडन करें ताकि नागरिक और किसी भी पद पर कार्यरत कर्मचारी को सही जानकारी मिल सके. इस महामारी में कार्य कर रहे किसी भी कर्मचारी का मनोबल न गिरे.‌

आगरा: ताजनगरी में कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के ट्वीट बाद प्रदेश में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच आगरा जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी को नोटिस भेजकर उनसे 22 जून को किए अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. डीएम ने प्रियंका प्रभु नारायण सिंह ने प्रियंका गांधी को 24 घंटे के अंदर अपने ट्वीट का खंडन करने को कहा है. इसके साथ ही डीएम ने आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि, पिछले 109 दिन में आगरा में कोविड 19 के 1,139 केस आए हैं, जिसमें 79 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 48घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है.

etv bharat
आगरा के डीएम ने प्रियंका गांधी को भेजा नोटिस

आपको बता दें कि, सोमवार को कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट कर प्रदेश की योगी सरकार को एक बार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया था. प्रियंंका गांधी वाड्रा ने एक अखबार छपी खबर के आधार पर आगरा में कोरोना वायरस से हुई मौतों को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा था.

प्रियंका ने ट्वीट में लिखा की 'आगरा में बीते 48 घंटों में कोरोना वायरस से 28 मौतें हुई हैं. यूपी सरकार के लिए कितनी शर्म की बात है कि इसी मॉडल का झूठा प्रचार करके सच दबाने की कोशिश की गई. सरकार की नो टेस्‍ट नो काेरोना पॉलिसी पर सवाल उठे थे, लेकिन सरकार ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. अगर यूपी सरकार सच दबाकर कोरोना मामले में इसी तरह लगातार लापरवाही करती रही तो बहुत घातक होने वाला है.'

कांग्रेस की राष्‍ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को आगरा के डीएम ने भेजा नोटिस
प्रियंका गांधी का ट्वीट

डीएम आगरा ने ये दिया जवाब
वहीं इस ट्वीट से बवाल होने के बाद आगरा के डीएम ने सामने आकर अपने टि्वटर एकाउंट पर आकर सफाई दी और लिखा कि मार्च से लेकर अब तक आगरा में 79 मौत कोरोना से हुई हैं. उक्‍त अखबार में प्रकाशित खबर असत्‍य है और प्रियंका गांधी भी इसी के चलते गलतफहमी का शिकार बनी हैं.

etv bharat
सोमवार को डीएम ने ट्वीट कर प्रियंका को दिया था जवाब

डीएम पीएन सिंह ने जवाब में लिखा कि ट्वीट के साथ 'सलंग्‍न उक्त अखबार में अब तक हुए कुल कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्‍यु के संबंध में डेथ ऑडिट का हवाला दिया है. पिछले 109 दिन में आगरा में अब तक कुल 1136 केस और 79 मौत कोरोना से जुड़ी हैं. पिछले 48 घंटों में भर्ती 28 मरीजों की मौत की खबर पूरी तरह असत्‍य है. इसके साथ ही उन्‍होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें आगरा में कोरोना मरीजों के उपचार करती हुई चिकित्‍सकों की टीम के फोटो शेयर किए गए हैं.'

यूपी में जिस ट्वीट से दिनभर राजनीतिक और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा. उसी ट्वीट को लेकर आगरा डीएम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को नोटिस भेजा है.‌ इसमें लिखा है कि 24 घंटे के अंदर में भ्रामक और असत्य खबर का खंडन करें ताकि नागरिक और किसी भी पद पर कार्यरत कर्मचारी को सही जानकारी मिल सके. इस महामारी में कार्य कर रहे किसी भी कर्मचारी का मनोबल न गिरे.‌

Last Updated : Jun 23, 2020, 1:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.