आगरा: इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब कोविड मरीजों के अच्छे उपचार के लिए डीएम आगरा ने समिति बनाई है. यह समिति नगर निगम के कमांड कंट्रोल रूम में बैठेगी. कोई भी व्यक्ति कोविड के इलाज के लिए ऑक्सीजन, इंजेक्शन, बेड, दवाइयां नहीं मिलने पर लिखित में यहां शिकायत दे सकता है. समिति उस व्यक्ति की समस्या का निवारण करेगी.
यह भी पढ़ें: 10 मई का इतिहास: पानीपत की लड़ाई जीतकर बाबर पहुंचा आगरा
समिति में ये लोग होंगे शामिल
आगरा के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार, एडीएम सिटी डॉ. प्रभाकांत अवस्थी, एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मनीष बंसल को तीन सदस्य महामारी लोक शिकायत समिति में शामिल किया गया है. ये लोग प्रतिदिन आने वाली जन शिकायतों का निवारण करेंगे.
शिकायत के लिए नहीं पड़ेगा भटकना
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह द्वारा बनाई गई समिति जन शिकायतों को सुनेगी. किसी भी व्यक्ति को इलाज से जुड़ी कोई समस्या हो या कोई परेशानी हो तो उसे लिखकर नगर निगम के कमांड कंट्रोल रूम में बैठने वाली समिति को सीधे बताया जा सकेगा.