ETV Bharat / state

आगरा डीएम कोरोना संक्रमित, सीडीओ को मिला चार्ज

ताजनगरी आगरा में कोरोना संक्रमण का प्रकोप फिर तेजी से बढ़ रहा है. डीएम प्रभु नारायण सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए. गुरुवार को आगरा में दो संक्रमितों ने दम तोड़ दिया था. जिले में अब तक संक्रमित की मौत का आंकड़ा 160 पर पहुंच गया है.

सीडीओ आगरा
सीडीओ आगरा
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 7:04 PM IST

आगराः डीएम प्रभु नारायण सिंह की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डीएम होम क्वारंटीन हो गए हैं. अब डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कैंप कार्यालय और कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है. सभी कर्मचारियों की फिर से कोरोना की जांच की जाएगी. इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं. सीडीओ अब डीएम का कार्य देखेंगे. उन्हें कार्यवाहक डीएम का चार्ज दिया गया है.

एसएसपी की रिपोर्ट आई निगेटिव
4 नवंबर को एसएसपी बबलू कुमार परिवार सहित कोरोना संक्रमित हो गए थे. उसके बाद डीएम ने अपनी जांच कराई थी, लेकिन उस समय रिपोर्ट निगेटिव आई थी. एसएसपी बबलू कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

दो संक्रमितों की मौत
आगरा में गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई थी, जिसमें एक संक्रमित बाह क्षेत्र के बरपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक था, तो दूसरा बेलनगंज निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग. बाह निवासी युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ. उपचार के दौरान संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि बेलनगंज निवासी बुजुर्ग अस्थमा का मरीज था.

7722 संक्रमित हुए ठीक
जिले में अब तक 7722 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या 517 है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 8399 हो चुकी है. ताजनगरी में रिकवरी रेट 91.94 % है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट 2.66 % है.

आगराः डीएम प्रभु नारायण सिंह की शुक्रवार को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके बाद डीएम होम क्वारंटीन हो गए हैं. अब डीएम की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से कैंप कार्यालय और कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है. सभी कर्मचारियों की फिर से कोरोना की जांच की जाएगी. इसको लेकर के स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए गए हैं. सीडीओ अब डीएम का कार्य देखेंगे. उन्हें कार्यवाहक डीएम का चार्ज दिया गया है.

एसएसपी की रिपोर्ट आई निगेटिव
4 नवंबर को एसएसपी बबलू कुमार परिवार सहित कोरोना संक्रमित हो गए थे. उसके बाद डीएम ने अपनी जांच कराई थी, लेकिन उस समय रिपोर्ट निगेटिव आई थी. एसएसपी बबलू कुमार की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है.

दो संक्रमितों की मौत
आगरा में गुरुवार को दो कोरोना पॉजिटिव की मौत हुई थी, जिसमें एक संक्रमित बाह क्षेत्र के बरपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक था, तो दूसरा बेलनगंज निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग. बाह निवासी युवक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ. उपचार के दौरान संक्रमण की पुष्टि हुई थी, जबकि बेलनगंज निवासी बुजुर्ग अस्थमा का मरीज था.

7722 संक्रमित हुए ठीक
जिले में अब तक 7722 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं. अब एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या 517 है. वहीं कुल संक्रमितों की संख्या 8399 हो चुकी है. ताजनगरी में रिकवरी रेट 91.94 % है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट 2.66 % है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.