आगरा : जिले के आगरा कॉलेज के बाहर शुक्रवार की दोपहर घर जाने के लिए खड़े बीए तृतीय वर्ष के छात्र काे कार सवार युवकाें ने पीट दिया. चीख-पुकार सुनकर अन्य छात्र मौके पर पहुंचे ताे हमलावर फरार हाे गए. कॉलेज के शिक्षकों ने घायल छात्र काे अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद छात्र काे घर भेज दिया गया. मौके पर मौजूद छात्राें का आराेप है कि पुलिस के सामने ही छात्र की पिटाई हाेती रही. इसके बावजूद पुलिसकर्मी उसे बचाने नहीं आए.
कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर अमित अग्रवाल ने बताया कि कॉलेज में शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब गेट के बाहर एमजी रोड पर बीए तृतीय वर्ष का छात्र प्रशांत पंडित खड़ा था. छात्र मारुती स्टेट, शाहगंज का रहने वाला है. वह घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एक कार आकर रुकी. कार से अचानक कुछ युवक बाहर निकले. उन्हाेंने प्रशांत को सड़क पर लिटाकर लात-घूंसों से हमला कर दिया.
प्रशांत के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट आई हैं. छात्र को पिटता देख जब उसके साथी मौके पर पहुंचे ताे हमलावर भाग खड़े हुए. छात्रों की मदद से आनन-फानन में घायल छात्र को एसएन अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने घायल छात्र का प्राथमिक उपचार कर उसे घर भेज दिया. इस हमले में कॉलेज के एक पूर्व छात्र का नाम प्रकाश में आया है. कॉलेज प्रशासन घायल छात्र की निशानदेही पर आरोपियों को चिन्हित करने का काम कर रहा है. पुलिस को भी इस घटना से अवगत करा दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शी छात्र अमन राजावत ने बताया कि कॉलेज प्रशासन नें छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए कॉलेज प्रांगण में ही पुलिस चौकी बनवाई है. कॉलेज के गेट पर भी पुलिस तैनात रहती है. जिस वक्त छात्र पर हमला हुआ. पुलिस खड़े होकर तमाशबीन बनी रही. एक छात्र ने बताया कि इस हमलावर पहले भी कॉलेज में फायरिंग की घटना काे अंजाम दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें : अस्पताल में महिलाओं ने दलाल दबोचा, चप्पल से पिटाई कर पुलिस को सौंपा