ETV Bharat / state

Agra crime : आगरा में 28 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ा, 20 हजार रुपए देकर पार किया था बॉर्डर - आगरा न्यूज

आगरा में खुफिया एजेंसी की सूचना पर पुलिस ने आवास विकास सेक्टर 14 में छापेमारी की. इस दौरान अवैध रूप से रह रहे कई बांग्लादेशी पकड़ लिए गए. पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है. बांग्लादेशियाें से पूछताछ जारी है.

आगरा में पुलिस ने 28 बांग्लादेशियाें काे पकड़ा.
आगरा में पुलिस ने 28 बांग्लादेशियाें काे पकड़ा.
author img

By

Published : Feb 5, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Feb 5, 2023, 7:53 PM IST

आगरा में 28 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ लिया.

आगरा : जिले के सिकंदरा इलाके के आवास विकास सेक्टर 14 में काफी संख्या में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे थे. उन्हाेंने खाली जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल ली थी. कई साल से वे यहां रह रहे थे. आगरा पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर रविवार काे छापेमारी की. इस दौरान 28 बांग्लादेशी पकड़ लिए गए. इनमें 15 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. इसके अलावा 4 किशोर और 8 बच्चे भी हिरासत में लिए गए. बाद में उन्हें छाेड़ दिया गया. कुछ बांग्लादेशियों के पास से 35 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और 4 वीजा मिले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डीसीपी सिटी विकास कुमार के निर्देश पर सिकंदरा, जगदीशपुरा और हरिपर्वत थाना पुलिस रविवार की सुबह आवास विकास सेक्टर 14 में पहुंची. यहां काफी संख्या में बांग्लादेशियाें ने अपना ठिकाना बना रखा था. कॉलाेनी के खाली प्लॉट में सभी झाेपड़ी डालकर रह रहे थे. ये लाेग आसपास के इलाकाें में मजदूरी पर परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे. ये सभी अवैध रूप से रह रहे थे. इनके घराें पर बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक लगे हुए थे.

बांग्लादेशियों के पास से 35 आधार कार्ड मिले : डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियाें में 15 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. 4 किशोर समेत 8 बच्चे भी हिरासत में लिए गए थे. बाद में उन्हें छाेड़ दिया गया. गिरफ्तार बांग्लादेशी हालिम ने पूछताछ में खुलासा किया कि आगरा में एक व्यक्ति के लिए 20 हजार रुपए लेकर बांग्लादेशी रहीमा और अन्य की मदद से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए गए हैं. हालिम स्वीपर है. उसका बैंक के खाते में मोटी रकम की लेनदेन होती है. इसके साथ ही हवाला से हालिम ने मोटी रकम बांग्लादेश भेजी है. बांग्लादेशियों के पास से 35 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और 4 वीजा मिले हैं.

नदी के रास्ते पार किया बॉर्डर : इन बांग्लादेशियाें काे यहां लाने वाले सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सभी बांग्लादेशी बांग्लादेश से नदी के रास्ते अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके भारत आए. पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते वे आगरा पहुंच गए. डीसीपी ने बताया कि इन बांग्लादेशियाें का भारत आने का मकसद क्या था, यहां आने के बाद कौन-कौन से लाेग उनके मददगार रहे, यहां पर उनके पासपाेर्ट, आधार कार्ड और वीजा किसने बनवाए, पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है. इससे पहले भी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं.छापेमारी के दौरान टीम डीसीपी सिटी की सर्विलांस टीम, इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद शाही, इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र पांडे, इंस्पेक्टर हरी पर्वत, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे.

ये लाेग किए गए गिरफ्तार : डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, हालिम निवासी काली बाड़ी, जिला बरौरहट (बांग्लादेश), फारुख निवासी बेल पटियाला, जिला खुलना (बांग्लादेश), रवि उलशेख निवासी देहतो, जिला नदिया (बांग्लादेश), बिलाल निवासी पायरा, जिला जसोर (बांग्लादेश), परवेज शेख निवासी कोटा, जिला जसोर (बांग्लादेश), मनीरूल शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), जूएल शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), साबिर निवासी उभयनगर, जिला जसोर (बांग्लादेश), गोविंदो निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), हसन निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), इस्लाम निवासी उभयनगर, जिला जसोर (बांग्लादेश), रुस्तम शेख निवासी उभयनगर, जिला जसोर (बांग्लादेश), मोहम्मद बबलू खां निवासी मनौरपुर, जिला जसोर (बांग्लादेश), शिराज शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), कुर्बान शेख निवासी बरनपाड़ा, जिला खुलना (बांग्लादेश), जूली पत्नी साबिर निवासी नौपुड़ा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश), बिशती पत्नी बिलाल निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), सुनाली पत्नी शिराज शेख निवासी भंडालकोट, जिला खुलना (बांग्लादेश), सूमी पत्नी रवि उलशेख निवासी देहतो, जिला नदिया (बांग्लादेश), जोशीना पत्नी मनीरूल शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), फातिमा पत्नी मोहम्मद बबलू खां निवासी मनौरपुर, जिला जसोर (बांग्लादेश), मोविना पत्नी इस्लाम निवासी नौपुड़ा, जिला जसोर (बांग्लादेश), प्रिया पत्नी परवेज शेख निवासी कोटा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश), राशिदा पत्नी बाबू शेख निवासी नौपुड़ा, जिला उभयनगर ( बांग्लादेश), रोशोनरा पत्नी अफजल निवासी नौपुड़ा, जिला उभयनगर ( बांग्लादेश), ब्यूटी पत्नी फारुख निवासी बेल पटियाला, जिला खुलना (बांग्लादेश), रहीमा पत्नी रहीश निवासी कोटा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश) और शलमा निवासी पयारा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश) पकड़े गए हैं.

यह भी पढ़ें : गैस गीजर फटने से हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बच्चीI

आगरा में 28 बांग्लादेशियाें काे पुलिस ने पकड़ लिया.

आगरा : जिले के सिकंदरा इलाके के आवास विकास सेक्टर 14 में काफी संख्या में बांग्लादेशी अवैध रूप से रह रहे थे. उन्हाेंने खाली जमीन पर झुग्गी-झोपड़ी डाल ली थी. कई साल से वे यहां रह रहे थे. आगरा पुलिस कमिश्नरेट पुलिस ने खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर रविवार काे छापेमारी की. इस दौरान 28 बांग्लादेशी पकड़ लिए गए. इनमें 15 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. इसके अलावा 4 किशोर और 8 बच्चे भी हिरासत में लिए गए. बाद में उन्हें छाेड़ दिया गया. कुछ बांग्लादेशियों के पास से 35 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और 4 वीजा मिले हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डीसीपी सिटी विकास कुमार के निर्देश पर सिकंदरा, जगदीशपुरा और हरिपर्वत थाना पुलिस रविवार की सुबह आवास विकास सेक्टर 14 में पहुंची. यहां काफी संख्या में बांग्लादेशियाें ने अपना ठिकाना बना रखा था. कॉलाेनी के खाली प्लॉट में सभी झाेपड़ी डालकर रह रहे थे. ये लाेग आसपास के इलाकाें में मजदूरी पर परिवार का गुजर-बसर कर रहे थे. ये सभी अवैध रूप से रह रहे थे. इनके घराें पर बिजली मीटर से लेकर डीटीएच कनेक्शन तक लगे हुए थे.

बांग्लादेशियों के पास से 35 आधार कार्ड मिले : डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशियाें में 15 पुरुष और 13 महिलाएं हैं. 4 किशोर समेत 8 बच्चे भी हिरासत में लिए गए थे. बाद में उन्हें छाेड़ दिया गया. गिरफ्तार बांग्लादेशी हालिम ने पूछताछ में खुलासा किया कि आगरा में एक व्यक्ति के लिए 20 हजार रुपए लेकर बांग्लादेशी रहीमा और अन्य की मदद से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए गए हैं. हालिम स्वीपर है. उसका बैंक के खाते में मोटी रकम की लेनदेन होती है. इसके साथ ही हवाला से हालिम ने मोटी रकम बांग्लादेश भेजी है. बांग्लादेशियों के पास से 35 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और 4 वीजा मिले हैं.

नदी के रास्ते पार किया बॉर्डर : इन बांग्लादेशियाें काे यहां लाने वाले सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सभी बांग्लादेशी बांग्लादेश से नदी के रास्ते अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके भारत आए. पश्चिम बंगाल से बिहार के रास्ते वे आगरा पहुंच गए. डीसीपी ने बताया कि इन बांग्लादेशियाें का भारत आने का मकसद क्या था, यहां आने के बाद कौन-कौन से लाेग उनके मददगार रहे, यहां पर उनके पासपाेर्ट, आधार कार्ड और वीजा किसने बनवाए, पुलिस इसके बारे में जानकारी जुटा रही है. इससे पहले भी जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में बांग्लादेशी पकड़े जा चुके हैं.छापेमारी के दौरान टीम डीसीपी सिटी की सर्विलांस टीम, इंस्पेक्टर सिकंदरा आनंद शाही, इंस्पेक्टर जगदीशपुरा देवेंद्र पांडे, इंस्पेक्टर हरी पर्वत, अरविंद कुमार आदि शामिल रहे.

ये लाेग किए गए गिरफ्तार : डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि, हालिम निवासी काली बाड़ी, जिला बरौरहट (बांग्लादेश), फारुख निवासी बेल पटियाला, जिला खुलना (बांग्लादेश), रवि उलशेख निवासी देहतो, जिला नदिया (बांग्लादेश), बिलाल निवासी पायरा, जिला जसोर (बांग्लादेश), परवेज शेख निवासी कोटा, जिला जसोर (बांग्लादेश), मनीरूल शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), जूएल शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), साबिर निवासी उभयनगर, जिला जसोर (बांग्लादेश), गोविंदो निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), हसन निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), इस्लाम निवासी उभयनगर, जिला जसोर (बांग्लादेश), रुस्तम शेख निवासी उभयनगर, जिला जसोर (बांग्लादेश), मोहम्मद बबलू खां निवासी मनौरपुर, जिला जसोर (बांग्लादेश), शिराज शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), कुर्बान शेख निवासी बरनपाड़ा, जिला खुलना (बांग्लादेश), जूली पत्नी साबिर निवासी नौपुड़ा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश), बिशती पत्नी बिलाल निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), सुनाली पत्नी शिराज शेख निवासी भंडालकोट, जिला खुलना (बांग्लादेश), सूमी पत्नी रवि उलशेख निवासी देहतो, जिला नदिया (बांग्लादेश), जोशीना पत्नी मनीरूल शेख निवासी भंडालकोट जिला खुलना (बांग्लादेश), फातिमा पत्नी मोहम्मद बबलू खां निवासी मनौरपुर, जिला जसोर (बांग्लादेश), मोविना पत्नी इस्लाम निवासी नौपुड़ा, जिला जसोर (बांग्लादेश), प्रिया पत्नी परवेज शेख निवासी कोटा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश), राशिदा पत्नी बाबू शेख निवासी नौपुड़ा, जिला उभयनगर ( बांग्लादेश), रोशोनरा पत्नी अफजल निवासी नौपुड़ा, जिला उभयनगर ( बांग्लादेश), ब्यूटी पत्नी फारुख निवासी बेल पटियाला, जिला खुलना (बांग्लादेश), रहीमा पत्नी रहीश निवासी कोटा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश) और शलमा निवासी पयारा, जिला उभयनगर (बांग्लादेश) पकड़े गए हैं.

यह भी पढ़ें : गैस गीजर फटने से हादसा, मकान गिरने से मलबे में दबे पति-पत्नी और बच्चीI

Last Updated : Feb 5, 2023, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.