ETV Bharat / state

आगरा में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, साप्ताहिक बंदी को लेकर सख्त हुआ प्रशासन - आगरा साप्ताहिक बंदी

कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने निर्धारित किए बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन. आगरा में एक जनवरी से अब तक मिल चुके हैं 177 नए संक्रमित मरीज. उल्लंघन होने पर दुकानदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई.

agra corona update
agra corona update
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 2:16 PM IST

आगराः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. आगरा में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित कर दिए हैं, जो कि गुरुवार से लागू होंगे. साप्ताहिक बंदी का पालन करने और सत्यापन करने के लिए टीमें भी बनाई गई हैं. जहां भी उल्लंघन होगा वहां पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दुकानदारों को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा. जिस बाजार में लापरवाही मिलेगी, वहां के दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

आगरा में एक जनवरी से अब तक 177 नए संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा और ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इससे भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. इसको लेकर अभी से कोविड अस्पताल (Covid Hospital) भी तैयार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया


शहर- बेलनगंज, गदड़ी मंसूर खां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, फिलिपगंज, दरेसी तीन, यमुना किनारा, मोतीगंज, गली बरहभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंडी, संजय प्लेस की सभी दुकानें.
देहात- फतेहपुर सीकरी नगर पालिका में आढ़त की दुकानें जगनेर और किरावली.

सोमवार को यहां रहेगी साप्ताहिक बंदी
शहर- सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर एक और दो, एमजी रोड सांई की तकिया से सेंट जोंस कॉलेज तक, राजा की मंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड, आवास विकास, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची, लोहामंडी, शास्त्रीपुरम, शाहगंज, गोकुलपुरा, जोहरी बाजार, रावतपाड़ा, लोहार गली, तिलक बाजार, ख्वाजा सराय, रकाबगंज, विभव नगर, फव्वारा, नाई की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भटटी, सेठगली, मंटोला, पंचकुइयां, मोती कटरा. इसके साथ ही देहात फतेहपुर सीकरी रोड, मिढ़ाकुर तक बाजार बंद रहेंगे.

मंगलवार को यहां रहेगी बंदी
शहर- काला महल, नामनेर, जीवनी मंडी, बल्केश्वर, कमला नगर, लंगड़े की चौकी, सुल्तानगंज की पुलिया, देहली गेट, एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहे से भगवान टॉकीज तक, गांधी नगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, अर्जुन नगर, सदर बाजार, लाल कुर्ती, बुंदूकटरा, मधु नगर, गोपालपुरा, देवरी रोड, दयालबाग, वजीरपुरा, सिकंदरा, रुनकता, मंडी सईद खां, रामबाग, ट्रांसयमुना कालोनी, सेवला. देहात- मलपुरा बाजार बंद रहेगा.

गुरुवार को यहां रहेगी बंदी
अछनेरा नगर पालिका और ​ पिनाहट में सभी दुकानें बंद रहेंगी.

शुक्रवार को यहां रहेगी बंदी
फतेहपुर सीकरी शमसाबाद, फतेहाबाद के सभी बाजार बंद रहेंगें.

शनिवार को यहां रहेगी साप्ताहिक बंदी
एत्मादपुर, बरहन, बाह बटेश्वर, खेरागढ़, इरादत नगर में सभी दुकानें बंद रहेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगराः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. आगरा में कोरोना के बढ़ते ग्राफ को लेकर डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बाजारों की साप्ताहिक बंदी के दिन निर्धारित कर दिए हैं, जो कि गुरुवार से लागू होंगे. साप्ताहिक बंदी का पालन करने और सत्यापन करने के लिए टीमें भी बनाई गई हैं. जहां भी उल्लंघन होगा वहां पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही दुकानदारों को मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंस का पालन करना होगा. जिस बाजार में लापरवाही मिलेगी, वहां के दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी.

आगरा में एक जनवरी से अब तक 177 नए संक्रमित मिल चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग में डेल्टा और ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इससे भी जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है. इसको लेकर अभी से कोविड अस्पताल (Covid Hospital) भी तैयार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : एसआईटी ने 12 किसानों को समन जारी किया


शहर- बेलनगंज, गदड़ी मंसूर खां, धूलियागंज, फ्रीगंज, पथवारी, छत्ता बाजार, कचहरी घाट, फिलिपगंज, दरेसी तीन, यमुना किनारा, मोतीगंज, गली बरहभाई, नूरी दरवाजा, हींग की मंडी, संजय प्लेस की सभी दुकानें.
देहात- फतेहपुर सीकरी नगर पालिका में आढ़त की दुकानें जगनेर और किरावली.

सोमवार को यहां रहेगी साप्ताहिक बंदी
शहर- सुभाष बाजार, तिकोनिया, शिवाजी मार्केट, छीपीटोला, दरेसी नंबर एक और दो, एमजी रोड सांई की तकिया से सेंट जोंस कॉलेज तक, राजा की मंडी, जगदीशपुरा, बोदला, बिचपुरी रोड, आवास विकास, मदिया कटरा, हलवाई की बगीची, लोहामंडी, शास्त्रीपुरम, शाहगंज, गोकुलपुरा, जोहरी बाजार, रावतपाड़ा, लोहार गली, तिलक बाजार, ख्वाजा सराय, रकाबगंज, विभव नगर, फव्वारा, नाई की मंडी, मीरा हुसैनी, सदर भटटी, सेठगली, मंटोला, पंचकुइयां, मोती कटरा. इसके साथ ही देहात फतेहपुर सीकरी रोड, मिढ़ाकुर तक बाजार बंद रहेंगे.

मंगलवार को यहां रहेगी बंदी
शहर- काला महल, नामनेर, जीवनी मंडी, बल्केश्वर, कमला नगर, लंगड़े की चौकी, सुल्तानगंज की पुलिया, देहली गेट, एमजी रोड पर सेंट जोंस चौराहे से भगवान टॉकीज तक, गांधी नगर, नुनिहाई, सदर बाजार, नौलक्खा, अर्जुन नगर, सदर बाजार, लाल कुर्ती, बुंदूकटरा, मधु नगर, गोपालपुरा, देवरी रोड, दयालबाग, वजीरपुरा, सिकंदरा, रुनकता, मंडी सईद खां, रामबाग, ट्रांसयमुना कालोनी, सेवला. देहात- मलपुरा बाजार बंद रहेगा.

गुरुवार को यहां रहेगी बंदी
अछनेरा नगर पालिका और ​ पिनाहट में सभी दुकानें बंद रहेंगी.

शुक्रवार को यहां रहेगी बंदी
फतेहपुर सीकरी शमसाबाद, फतेहाबाद के सभी बाजार बंद रहेंगें.

शनिवार को यहां रहेगी साप्ताहिक बंदी
एत्मादपुर, बरहन, बाह बटेश्वर, खेरागढ़, इरादत नगर में सभी दुकानें बंद रहेंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.