आगरा : जिले के संजय प्लेस के फ्लेवर रेस्टोरेंट में बृहस्पतिवार को कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित सिंह ने बताया कि पार्टी नेतृत्व की तरफ से उत्तर प्रदेश में नौकरी संवाद अभियान का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें वे युवाओं से मिलेंगे और उनकी समस्याओं को सरकार के सामने लाएंगे तथा उसके समाधान की मांग भी करेंगे.
'अन्य सरकारों ने बढ़ाई बेरोजगारी'
अमित सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पिछले 30 सालों से कांग्रेस की सरकार नहीं रही है. जिसकी वजह से जिन राजनीतिक पार्टियों ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली उन्होंने पूर्व में कांग्रेस द्वारा शुरू किए गए तमाम उद्योग धंधों को पूर्ण रूप से बंद कर दिया, साथ ही बेरोजगारी को भी बड़ी तेजी से बढ़ाया है.
![कांग्रेस का नौकरी संवाद कार्यक्रम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-congress-will-give-unemployment-allowance-of-6000-pkg-upc10142_04022021184312_0402f_1612444392_1097.jpg)
![कांग्रेस का नौकरी संवाद कार्यक्रम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-agr-02-congress-will-give-unemployment-allowance-of-6000-pkg-upc10142_04022021184312_0402f_1612444392_255.jpg)
'कांग्रेस देगी ₹6000 महीने बेरोजगारी भत्ता'
अमित सिंह ने बताया कि नौकरी संवाद कार्यक्रम से हम बेरोजगार युवाओं से मिलेंगे साथ ही उनसे एक बेरोजगार फॉर्म भी भरवाएंगे. इस फॉर्म में बेरोजगार युवा अपना नंबर और अपना नाम लिखेंगे. जिसके बाद उनके नंबर को रजिस्टर्ड कर उन्हें भविष्य में आने वाली सरकारी नौकरियों के नोटिफिकेशन भेजे जाएंगे. साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया जाएगा कि जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो उन्हें पूर्ण रोजगार दिलाया जाएगा व बेरोजगारों को हर महीने ₹6000 भत्ता दिया जाएगा.