आगरा: 2 मार्च 2020 को जिले में केवल 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए थे. जिसमे पहला कोरोना पॉजिटिव का कनेक्शन इटली से था. 2 मार्च 2020 को शूज कारोबारी परिवार के 13 सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिनमें सगे भाई सहित परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए. इसके बाद फिर शूज कारोबारी की फैक्ट्री का मैनेजर और उसकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव आई. इससे कोरोना पॉजिटिव की संख्या सात हो गई. जिसके बाद सभी का दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में उपचार हुआ और ठीक होकर वो घर आ गए.
13 मार्च 2020 को रेलवे कर्मचारी की बेटी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. जानकारी के अनुसार वो अपने पति के साथ इटली हनीमून पर गई थी. जिसके बाद आगरा में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 8 हो गई. युवती भी एसएन मेडिकल कालेज में उपचार के बाद ठीक होकर घर जा चुकी है.
इसके बाद यूके से लौटकर आया हॉस्पिटल संचालक का बेटा और हॉस्पिटल संचालक भी कोरोना संक्रमित पाए गए. फिर शहर के एक ऑटोमोबाइल एजेंसी संचालक की बेटी कोरोना पॉजिटिव आई. दोनों का उपचार गुड़गांव के एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा है. यह आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है. आगरा के आंकड़ों को देखें तो दो दिन में 33 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिनमें 32 तबलीगी जमात के लोग हैं. जो निजामुद्दीन की तब्लीगी जमात में शामिल होने गए थे. एक युवक वह है भी जो दुबई में हलवाई की नौकरी करता था, और घर आया तो उसकी तबीयत खराब हुई. इस पर जब उसका सैंपल लिया गया तो वह कोरोना पॉजिटिव आया.
दो दिन में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मामले
दो दिन में 33 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना पॉजिटिव चिकित्सक पिता पुत्र का चल रहा गुरुग्राम में उपचार आगरा के एक निजी हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक और उसका चिकित्सक बेटा भी कोरोना पॉजिटिव है. दरअसल आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या शुक्रवार शाम तक 22 थी. लेकिन अब ये आंकड़ा और बढ़ेगा. क्यों कि अभी 70 की रोपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश सरकार से मिले निर्देश के बाद आगरा पुलिस और प्रशासन ने ऑपरेशन क्लीन चलाया. जिसके तहत मंटोला, शाहगंज, आजमपाड़ा जगदीशपुरा और अन्य तमाम स्थानों की मस्जिदों से 118 जमातियों को पकड़कर पुलिस ने क्वारंटाइन सेंटर में रखा है.
32 तबलीगी जमात के लोग पाए गए संक्रमित
आप को बता दें कि 3 अप्रैल को आगरा से रिकॉर्ड 228 सैंपल जांच के लिए भेजे गए. जिनमे अब तक 32 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके बाद से पुलिस ने मंटोला शाहगंज आजम पारा जगदीशपुरा और अन्य क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी. वहीं स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इन जमातियों के संपर्क में आए लोगों की सूची बनाई जा रही है. जिसके बाद उनको भी क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा सके.
जिलाधिकारी आगरा प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, शनिवार सुबह जो रिपोर्ट मिली है, उसमें 25 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं. सभी को पहले ही क्वारंटाइन सेंटर में रखा था. अब इनका उपचार किया जा रहा है. वहीं जिले में कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है. जमातियों के संपर्क में आए लोगों की भी सूची बनाई जा रही है. उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाएगा.
आगरा में ऐसे बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या-
2 मार्च 202- शूज कारोबारी भाई सहित परिवार के पांच सदस्य संक्रमित
7 मार्च 2020- शूज कारोबारी का फैक्ट्री मैनेजर संक्रमित
8 मार्च 2020- शूज कारोबारी के फैक्ट्री मैनेजर की पत्नी संक्रमित
13 मार्च 2020- इटली से हनीमून मनाकर लौटी रेलवे कर्मचारी की बेटी संक्रमित
26 मार्च 2020- अमेरिका से लौटा हास्पिटल संचालक का बेटा संक्रमित
27 मार्च 2020- लंदन से लौटी ऑटोमोबाइल कारोबारी की बेटी संक्रमित
29 मार्च 2020- इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा संक्रमित
1 अप्रैल 2020- अमेरिका से लौटे हॉस्पिटल संचालक और उनका बेटा संक्रमित
2 अप्रैल 2020- निजी हास्पिटल संचालक डॉक्टर और उसका डॉक्टर बेटा संक्रमित
3 अप्रैल 2020- सात तबलीगी जमाती और एक अन्य युवक कोरोना संक्रमित
4 अप्रैल 2020- 25 तबलीगी जमाती कोरोना संक्रमित
आगरा में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 47 होने के बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच हुआ है. आप को बता दें कि प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव के मामले में आगरा दूसरे नंबर पर है. वहीं अब पुलिस ने मुस्लिम आबादी क्षेत्रों में सख्ती बढ़ा दी है. ड्रोन कैमरों से चारो तरफ नजर रखी जा रही है. दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग अब नए क्वारंटाइन सेंटर के लिए निजी हॉस्पिटल संचालकों से संपर्क कर रहा है. इन हॉस्पिटलों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया जाएगा. क्योंकि अभी अन्य जमातियों के सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है. ये आकड़ा अभी और बढ़ सकता है.