आगरा: जिले के थाना खेरागढ़ क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़ और मारपीट कर उसका वीडियो बनाने के आरोपी ने महिला के अनपढ़ होने का फायदा उठा कर उससे शिकायतपत्र पर अंगूठा लगवा कर मुख्यमंत्री से लेकर तमाम अधिकारियों से विवेचक के खिलाफ शिकायत की ट्वीट कर दी.
खेरागढ़ के एक गांव का यह मामला काफी पेचीदा है. खेरागढ़ के एक व्यक्ति द्वारा 12 सितंबर को गांव के ही विज्जो उर्फ ब्रजेश और सुरेंद्र के खिलाफ पत्नी से छेड़छाड़, मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज हुआ. पीड़िता के 164 के बयान भी दर्ज हो चुके हैं.
इसके बाद सोमवार को आरोपी सुरेंद्र के द्वारा खुद को बेगुनाह बताते हुए थाने के दारोगा विमल कुमार के खिलाफ जानबूझ कर झूठे मामले में फंसाये जाने की शिकायत ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डीजीपी यूपी समेत आगरा एडीजी, आईजी और एसएसपी व डीएम समेत कई जिम्म्मेदारों से की गई.
पीड़ित पति ने दी जानकारी
पीड़ित महिला के पति के अनुसार उसकी 42 वर्षीय पत्नी ने उसे कुछ नहीं बताया था. 11 सितंबर को आरोपी ब्रजेश का भाई भोला पुलिस को लेकर आया और उसने समझाबुझा कर एप्लिकेशन पर अंगूठा लगवाया. पत्नी से छेड़छाड़ के मामले में आरोपी ब्रजेश के साथ सुरेंद्र को भी नामजद किया गया.
पीड़ित पति ने बताया कि धारा 164 के बयान दर्ज हो चुके हैं. सुरेंद्र ने बहाने से सादा कागज पर उनका अंगूठा लगवा लिया. इसके बाद पीड़िता की ओर से सुरेंद्र को निर्दोष बताने और चौकी प्रभारी विमल कुमार के खिलाफ साजिश कर कार्रवाई करने के लिए एक शिकायत पत्र अधिकारियों को भेजा गया है. पीड़ित पति के अनुसार मुकदमा भी पुलिस खुद आकर घर पर लिखवा गई थी. पति ने इस मामले की शिकायत एसएसपी आगरा से सोमवार को करने की बात कही है.
इसे भी पढे़ं- अमेठी पुलिस अधीक्षक ने विभागीय जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपा केस