आगरा: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव की मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है. सपा-प्रसपा गठबंधन के बाद अखिलेश यादव व शिवपाल यादव के बीच कई सीटों पर आपसी सहमति बन चुकी है. उन सीटों में जिला आगरा की बाह विधानसभा सीट भी चर्चा में है. वहीं, चाचा शिवपाल के करीबी व बाह विधानसभा से प्रसपा प्रत्याशी पंडित मुकेश बरुआ टिकट मांग रहे हैं. सपा व प्रसपा का गठबंधन होने के बाद यह टिकट प्रसपा के खाते में जाना लगभग तय माना जा रहा है. साथ ही इस सीट पर पंडित मुकेश बरुआ ताल ठोक रहे हैं और बाह से प्रसपा प्रत्याशी भी घोषित है.
सपा-प्रसपा गठबंधन के बाद चाचा शिवपाल यादव का आशीर्वाद लेने के लिए पंडित मुकेश बरुआ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लखनऊ पहुंचे, जहां चाचा शिवपाल यादव से उनके आवास पर मुलाकात की. खबरों की मानें तो शिवपाल यादव ने पंडित मुकेश बरुआ को बाह विधानसभा के लिए आशीर्वाद दिया है.
इधर, शिवपाल यादव का आशीर्वाद मिलने के बाद पंडित मुकेश बरुआ अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बटेश्वर पहुंचे और महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद बरुआ के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. पंडित मुकेश बरुआ ने बटेश्वर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चाचा शिवपाल ने बाह विधानसभा के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया है. आशीर्वाद मिलने के बाद वे बटेश्वर में पूजा-अर्चना के लिए आए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप