आगरा: जनपद की तहसील एत्मादपुर में अधिवक्ताओं ने तहसीलदार प्रीति जैन के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में मौजूद अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने तहसीलदार पर अधिवक्ताओं और किसानों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया.
अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन
- मामला जनपद की तहसील एत्मादपुर का है.
- यहां सोमवार को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में तहसीलदार प्रीति जैन के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- इससे पहले भी तहसीलदार के विरुद्ध अधिवक्ताओं ने धरना दिया था.
- नियुक्ति के बाद से ही एत्मादपुर तहसीलदार प्रीति जैन विवादों से घिरी रही हैं.
- बार एसोसिएशन एत्मादपुर के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्यागी का कहना है कि पिछले बारह दिनों से न्यायालय में कार्य बाधित है.
किसानों सहित अधिवक्ताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. तहसील में न्याय संबंधित कार्य नहीं किए जा रहे हैं. तहसील एत्मादपुर में भ्रष्टाचार चरम पर है. जब तक अधिवक्ताओं की समस्या का समाधान नहीं होगा, यह धरना आगे भी जारी रहेगा.
-जगदीश प्रसाद त्यागी, अध्यक्ष, बार एसोसिएशन एत्मादपुर