आगराः मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा गुरुवार को आगरा के बंगलामुखी मंदिर दर्शन करने पहुंचे. यहां उन्होंने पंचकुंडीय यज्ञ भी किया. मंदिर में दर्शन और यज्ञ करते हुए दोनों की फोटो भी सामने आई, जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, शिल्पा शेट्टी शहर में आयोजित एक फैशन शो में हिस्सा लेने पहुंची हैं. इसी दौरान वो अपने पति के साथ गुरुवार देर शाम आगरा कैंट स्थित मां बंगलामुखी मंदिर में दर्शन करने पहुंची और यहां यज्ञ किया. हालांकि, उनका मंदिर पहुंचने का कार्यक्रम गोपनीय रहा, जिसका जानकारी लोगों को इंटरनेट पर उनकी फोटो वायरल होने के बाद हुई.
यज्ञ कराने वाले बंगलामुखी मंदिर के महंत नितिन सेठी ने बताया कि शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा ने मंदिर में यज्ञ किया. दर्शन करने के बाद दोनों काफी खुश नजर आ रहे थें. शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ने धार्मिक अनुष्ठान के लिए पूरे पारंपरिक विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना किया. यज्ञ करने के बाद दोनों होटल लौट गए. वह आगरा में एक फैशन शो कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची हैं.
बता दें कि अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी साल 2009 और 2017 में भी ताजनगरी आ चुकी हैं. तब उन्होंने पति राज कुंद्रा और अपने दोस्तों के साथ ताजमहल का दीदार किया था. बता दें कि शिल्पा शेट्टी इन दिनों इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 10 में बतौर जज नजर आ रही हैं. वह बीते काफी समय से इस शो को जज कर रही है. वहीं, आखिरी बार शिल्पा साल बड़े पर्दे पर साल 2022 में रिलीज हुई निकम्मा मूवी में नजर आई थी, जिसमें अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी लीड रोल में थे.
ये भी पढ़ेंः महाशिवरात्रि पर काशी पहुंची अभिनेत्री रवीना टंडन, बनारस का दीदार कर बोलीं- इससे खूबसूरत कुछ नहीं
ये भी पढ़ेंः Exclusive Interview: कलाकारों को सम्मानित जगह मिल तो गई, लेकिन भोजपुरी को नहीं- कल्पना