ETV Bharat / state

रेप पीड़िता की आत्मदाह की चेतावनी पर आरोपी वकील गिरफ्तार, बेटे की दो दिन बाद शादी

आगरा में एक वरिष्ठ वकील को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. रेप पीड़ित महिला ने कई धाराओं में वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 8:15 AM IST

Updated : Feb 4, 2023, 11:32 AM IST

आगरा: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल होने से सुर्खियों में आए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश नारायण उर्फ बबली को न्यू आगरा पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला ने बीती चार जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की धारा में मुकदमा लिखाया था. अधिवक्ता ने भी पीड़िता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी.

इस मामले में पीड़िता शुक्रवार दोपहर पुलिस आयुक्त के सामने पेश हुई थी. आरोप लगाया था कि उसकी जान को खतरा है. उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी. इस पर न्यू आगरा थाना पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ अधिवक्ता शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अधिवक्ता के बेटे की छह फरवरी की शादी है. इस बारे में डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा उर्फ बबली को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि चार जनवरी 2023 को दीवानी में अधिवक्ता और महिला के बीच मारपीट हुई थी. पांच जनवरी को दोनों तरफ से तहरीर न्यू आगरा थाने दी गई थी. इसमें सिकंदरा क्षेत्र निवासी महिला ने अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, अधिवक्ता ने महिला पर वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया था. आरोपी अधिवक्ता ने न्यू आगरा पुलिस को बताया था कि महिला उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी रही थी. 40 लाख रुपये देने के बावजूद फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. निजी फोटो और वीडियो उनके फोन से चोरी किए थे. जबकि, महिला ने पुलिस को बताया था कि अपने पति से उसका मुकदमा चल रहा है. पूर्व में उसके अधिक्ता प्रकाश नारायण शर्मा थे.

लॉक डाउन में उसके घर आ गए. कहने लगे कि पत्नी से विवाद हो गया है. उसके घर कुछ दिन रहेंगे. घर में उन्होंने उसके साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं. उसके साथ कई बार दुराचार किया. उससे कहने लगे कि पोर्न फिल्म बनाए. इस काम में बहुत पैसा है. आरोप लगाया कि उसे मोबाइल पर दूसरी महिलाओं के साथ अपने आपत्तिजनक फोटो भेजा करते थे. अश्लील मैसेज भेजते थे. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उससे 40 लाख रुपये लिए और हड़प लिए.

न्यू आगरा थाना में पीड़ित महिला की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में अधिवक्ता का बेटा जय नारायण शर्मा भी नामजद है. छह फरवरी को प्रकाश नारायण शर्मा के छोटे बेटे की शादी है. तीन दिन लगातार कार्यक्रम हैं. कार्ड बंट चुके हैं. जिसमें चार फरवरी को सगाई है. पीड़ित महिला जब शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मिली तो बताया कि आरोपी अधिवक्ता उसे दीवानी में घुसने नहीं दे रहे. उसका अपने पति से मुकदमा चल रहा है. उसका पीछा करते हैं. मुकदमा वापसी का दबाव बना रहे हैं. जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उसकी जान को खतरा है. वह घर में कैद है. उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी.

यह भी पढ़ें: आगरा की दुष्कर्म पीड़िता बोली, आरोपी वकील पर कार्रवाई नहीं हुई तो कर लूंगी आत्महत्या


आगरा: सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो और फोटो वायरल होने से सुर्खियों में आए वरिष्ठ अधिवक्ता प्रकाश नारायण उर्फ बबली को न्यू आगरा पुलिस ने शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला ने बीती चार जनवरी को वरिष्ठ अधिवक्ता के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज की धारा में मुकदमा लिखाया था. अधिवक्ता ने भी पीड़िता के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की एफआईआर दर्ज कराई थी.

इस मामले में पीड़िता शुक्रवार दोपहर पुलिस आयुक्त के सामने पेश हुई थी. आरोप लगाया था कि उसकी जान को खतरा है. उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी. इस पर न्यू आगरा थाना पुलिस हरकत में आई और वरिष्ठ अधिवक्ता शुक्रवार रात गिरफ्तार कर लिया. जबकि, अधिवक्ता के बेटे की छह फरवरी की शादी है. इस बारे में डीसीपी सिटी जोन विकास कुमार ने बताया कि अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा उर्फ बबली को न्यू आगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

बता दें कि चार जनवरी 2023 को दीवानी में अधिवक्ता और महिला के बीच मारपीट हुई थी. पांच जनवरी को दोनों तरफ से तहरीर न्यू आगरा थाने दी गई थी. इसमें सिकंदरा क्षेत्र निवासी महिला ने अधिवक्ता प्रकाश नारायण शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं, अधिवक्ता ने महिला पर वीडियो और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया था. आरोपी अधिवक्ता ने न्यू आगरा पुलिस को बताया था कि महिला उनसे दो करोड़ की रंगदारी मांगी रही थी. 40 लाख रुपये देने के बावजूद फोटो और वीडियो वायरल कर दिए. निजी फोटो और वीडियो उनके फोन से चोरी किए थे. जबकि, महिला ने पुलिस को बताया था कि अपने पति से उसका मुकदमा चल रहा है. पूर्व में उसके अधिक्ता प्रकाश नारायण शर्मा थे.

लॉक डाउन में उसके घर आ गए. कहने लगे कि पत्नी से विवाद हो गया है. उसके घर कुछ दिन रहेंगे. घर में उन्होंने उसके साथ गलत हरकतें शुरू कर दीं. उसके साथ कई बार दुराचार किया. उससे कहने लगे कि पोर्न फिल्म बनाए. इस काम में बहुत पैसा है. आरोप लगाया कि उसे मोबाइल पर दूसरी महिलाओं के साथ अपने आपत्तिजनक फोटो भेजा करते थे. अश्लील मैसेज भेजते थे. विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उससे 40 लाख रुपये लिए और हड़प लिए.

न्यू आगरा थाना में पीड़ित महिला की ओर से दर्ज कराए मुकदमे में अधिवक्ता का बेटा जय नारायण शर्मा भी नामजद है. छह फरवरी को प्रकाश नारायण शर्मा के छोटे बेटे की शादी है. तीन दिन लगातार कार्यक्रम हैं. कार्ड बंट चुके हैं. जिसमें चार फरवरी को सगाई है. पीड़ित महिला जब शुक्रवार को पुलिस आयुक्त से मिली तो बताया कि आरोपी अधिवक्ता उसे दीवानी में घुसने नहीं दे रहे. उसका अपने पति से मुकदमा चल रहा है. उसका पीछा करते हैं. मुकदमा वापसी का दबाव बना रहे हैं. जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. उसकी जान को खतरा है. वह घर में कैद है. उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह अपनी जान दे देगी.

यह भी पढ़ें: आगरा की दुष्कर्म पीड़िता बोली, आरोपी वकील पर कार्रवाई नहीं हुई तो कर लूंगी आत्महत्या


Last Updated : Feb 4, 2023, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.