ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - आगरा में दुष्कर्म

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में 14 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर एक युवक एक साल तक दुष्कर्म करता रहा. मामला पता चलने पर परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया.

आगरा
आगरा
author img

By

Published : Jun 8, 2021, 7:18 AM IST

आगराः जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म कर दिया. पीड़िता एवं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी का मेडिकल कराया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी को गांव का ही दूसरी जाति का युवक शादी का झांसा देकर एक वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. शनिवार देर रात घर की छत पर नाबालिक किशोरी के साथ आरोपी युवक को दुष्कर्म करते हुए किशोरी की मां ने पकड़ा था. आरोपी युवक छत से कूदकर फरार हो गया था. परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर मामले से पुलिस को अवगत कराया और कार्रवाई की गुहार लगाई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी अजीत गुर्जर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः रायबरेली में महिला की कुल्हाड़ी से हत्या

गांव में तनाव
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर एक वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी युवक ने किशोरी को मोबाइल फोन दे दिया था. जिससे दोनों बातें करते थे. किशोरी और युवक अलग-अलग जाति के होने एवं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

आगराः जनपद के थाना बासौनी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी को शादी का झांसा देकर युवक ने दुष्कर्म कर दिया. पीड़िता एवं परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर किशोरी का मेडिकल कराया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार थाना बासौनी क्षेत्र के एक गांव में 14 वर्षीय किशोरी को गांव का ही दूसरी जाति का युवक शादी का झांसा देकर एक वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. शनिवार देर रात घर की छत पर नाबालिक किशोरी के साथ आरोपी युवक को दुष्कर्म करते हुए किशोरी की मां ने पकड़ा था. आरोपी युवक छत से कूदकर फरार हो गया था. परिजनों ने पीड़िता को थाने ले जाकर मामले से पुलिस को अवगत कराया और कार्रवाई की गुहार लगाई. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी अजीत गुर्जर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. वहीं आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ेंः रायबरेली में महिला की कुल्हाड़ी से हत्या

गांव में तनाव
थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक आरोपी युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर एक वर्ष से दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी युवक ने किशोरी को मोबाइल फोन दे दिया था. जिससे दोनों बातें करते थे. किशोरी और युवक अलग-अलग जाति के होने एवं रिपोर्ट दर्ज होने के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.