ETV Bharat / state

मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती कांड में फरार आरोपी मीनू भारद्वाज गिरफ्तार - कमला नगर आगरा

मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक डकैती कांड में आगरा पुलिस ने आज (16 जून) को फरार आरोपी मीनू भारद्वाज को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 100 ग्राम के सोने के आभूषण बरामद किये हैं.

etv bharat
मणप्पुरम गोल्ड लोन डकैती कांड
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Jun 16, 2022, 7:59 PM IST

आगरा: जनपद की पुलिस ने 17 जुलाई 2021 को कमला नगर क्षेत्र की मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक डकैती कांड में फरार चल रही मीनू भारद्वाज को गुरुवार (16 जून) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी मीनू के पास से करीब 100 ग्राम के सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस मीनू के पति संजय भारद्वाज को पहले ही जेल भेज चुकी है.

मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक डकैती कांड में पुलिस ने पहचान के तौर पर 22 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से मीनू भारद्वाज और उसके पति संजय भारद्वाज का नाम शामिल था. इन पर सोने के आभूषणों को छिपाने का आरोप था. इस मामले में आगरा पुलिस संजय भारद्वाज को पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं, आरोपी मीनू भारद्वाज पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इससे पहले थाना कमला नगर पुलिस ने फिरोजाबाद स्थित मीनू भारद्वाज के घर की कुर्की भी की थी. पुलिस आरोपी मीनू से पूछताछ में जुटी है.

जानकारी देते एसपी सिटी
दरअसल, 17 जुलाई 2021 को आगरा में नकाबपोश बदमाशों ने कमला नगर क्षेत्र स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में घुस गए. हथियारों के बल पर कुख्यात बदमाश बैंक के सेफ से 19 किलो सोने के आभूषण और 6 लाख की नगदी ले गए थे. इस खबर से आगरा पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. पुलिस ने आनन-फानन में क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले थे. इसमें कई बदमाश अलग-अलग दिशाओं में जाते दिखायी दिए थे. बैंक में रखे गोल्ड पैकेट्स में लोकेशन ट्रेसिंग चिप लगी थी, जिसकी जानकारी के बाद पुलिस ने बैंक सॉफ्टवेयर की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की थी. 17 जुलाई की शाम को कस्बा एत्मादपुर में तत्कालीन एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था.

यह भी पढ़ें: आगरा में यमुना किनारे विकसित होगा नगर वन, खासियत जानकर आप भी कहेंगे 'शानदार'

डकैती कांड का मास्टरमाइंड था नरेंद्र उर्फ लाला

पुलिस के अनुसार, जांच करने पर फिरोजाबाद के एक गैंग को ट्रेस किया गया था, जिसका मुखिया नरेंद्र उर्फ लाला था. नरेंद्र उर्फ लाला ने ही मणप्पुरम बैंक में डकैती डालने का ताना-बाना बुना था. आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में डकैती डाली थी. बाकी अन्य लोगों ने सोने को ठिकाने लगाने में मदद की थी. इस मामले के मास्टरमाइंड नरेंद्र उर्फ लाला निवासी हुमायूंपुर फिरोजाबाद को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आगरा पुलिस अपने साथ ले आई थी. नरेंद्र उर्फ लाला के साथ उसकी मां की भी गिरफ्तारी हुई थी. पश्चिम बंगाल के एक जिले में मास्टरमाइंड नरेंद्र उर्फ लाला ने परचून की दुकान खोल कर व्यापारी बन गया था. पुलिस ने नरेंद्र उर्फ लाला के पास से 2.398 किलोग्राम सोना भी रिकवर किया था.

पुलिस ने ली राहत की सांस

पुलिस जानकारी के अनुसार, इस डकैती कांड में मीनू भारद्वाज आखिरी अभियुक्त थी, जो फरार चल रही थी. इससे पहले पुलिस 19 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. वहीं, 2 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके है. मीनू भारद्वाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. अब इस मामले में पुलिस कोर्ट में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी, जिससे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आगरा: जनपद की पुलिस ने 17 जुलाई 2021 को कमला नगर क्षेत्र की मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक डकैती कांड में फरार चल रही मीनू भारद्वाज को गुरुवार (16 जून) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी मीनू के पास से करीब 100 ग्राम के सोने के आभूषण भी बरामद हुए हैं. इस मामले में पुलिस मीनू के पति संजय भारद्वाज को पहले ही जेल भेज चुकी है.

मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक डकैती कांड में पुलिस ने पहचान के तौर पर 22 लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें से मीनू भारद्वाज और उसके पति संजय भारद्वाज का नाम शामिल था. इन पर सोने के आभूषणों को छिपाने का आरोप था. इस मामले में आगरा पुलिस संजय भारद्वाज को पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं, आरोपी मीनू भारद्वाज पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई थी. इससे पहले थाना कमला नगर पुलिस ने फिरोजाबाद स्थित मीनू भारद्वाज के घर की कुर्की भी की थी. पुलिस आरोपी मीनू से पूछताछ में जुटी है.

जानकारी देते एसपी सिटी
दरअसल, 17 जुलाई 2021 को आगरा में नकाबपोश बदमाशों ने कमला नगर क्षेत्र स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन की शाखा में घुस गए. हथियारों के बल पर कुख्यात बदमाश बैंक के सेफ से 19 किलो सोने के आभूषण और 6 लाख की नगदी ले गए थे. इस खबर से आगरा पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. पुलिस ने आनन-फानन में क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी खंगाले थे. इसमें कई बदमाश अलग-अलग दिशाओं में जाते दिखायी दिए थे. बैंक में रखे गोल्ड पैकेट्स में लोकेशन ट्रेसिंग चिप लगी थी, जिसकी जानकारी के बाद पुलिस ने बैंक सॉफ्टवेयर की मदद से बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की थी. 17 जुलाई की शाम को कस्बा एत्मादपुर में तत्कालीन एसपी सिटी रोहन पी. बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 2 आरोपियों को एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिया था.

यह भी पढ़ें: आगरा में यमुना किनारे विकसित होगा नगर वन, खासियत जानकर आप भी कहेंगे 'शानदार'

डकैती कांड का मास्टरमाइंड था नरेंद्र उर्फ लाला

पुलिस के अनुसार, जांच करने पर फिरोजाबाद के एक गैंग को ट्रेस किया गया था, जिसका मुखिया नरेंद्र उर्फ लाला था. नरेंद्र उर्फ लाला ने ही मणप्पुरम बैंक में डकैती डालने का ताना-बाना बुना था. आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में डकैती डाली थी. बाकी अन्य लोगों ने सोने को ठिकाने लगाने में मदद की थी. इस मामले के मास्टरमाइंड नरेंद्र उर्फ लाला निवासी हुमायूंपुर फिरोजाबाद को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आगरा पुलिस अपने साथ ले आई थी. नरेंद्र उर्फ लाला के साथ उसकी मां की भी गिरफ्तारी हुई थी. पश्चिम बंगाल के एक जिले में मास्टरमाइंड नरेंद्र उर्फ लाला ने परचून की दुकान खोल कर व्यापारी बन गया था. पुलिस ने नरेंद्र उर्फ लाला के पास से 2.398 किलोग्राम सोना भी रिकवर किया था.

पुलिस ने ली राहत की सांस

पुलिस जानकारी के अनुसार, इस डकैती कांड में मीनू भारद्वाज आखिरी अभियुक्त थी, जो फरार चल रही थी. इससे पहले पुलिस 19 आरोपियों को जेल भेज चुकी है. वहीं, 2 आरोपी पुलिस एनकाउंटर में मारे जा चुके है. मीनू भारद्वाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने राहत की सांस ली है. अब इस मामले में पुलिस कोर्ट में जल्द चार्जशीट दाखिल करेगी, जिससे आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 16, 2022, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.