आगरा: जिले के पिनाहट पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां सेना में भर्ती के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के फरार 20 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है.
टीम को मिली सफलता
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आगरा के आदेशानुसार रविवार को पिनाहट पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बीस हजार के इनामी अभियुक्त साधु यादव उर्फ दीपक यादव पुत्र एवरन सिंह को पिनाहट क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें:ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी करने पर व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सेना में भर्ती कराने का लेता था ठेका
गिरफ्तार अभियुक्त साधु यादव युवाओं के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठेका लेता था. सेना के नाम पर भर्ती कराने के 5 सदस्य गिरोह में से तीन अभियुक्तों को पुलिस टीम पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. फरार चल रहे दो अभियुक्तों में से 20 हजार के एक इनामी साधु यादव को रविवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोप की तालाश में पुलिस जुटी है.
गिरफ्तार करने वाली टीम
साधु यादव को गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक नरेंद्र कुमार सर्विलांस टीम,उप निरीक्षक अजय कुमार प्रभारी स्वाट टीम आगरा, उप निरीक्षक अरुण भाटी चौकी प्रभारी भदरौली, कांस्टेबल चौलेंद्र शर्मा, मुकुल शर्मा, भानु प्रताप, अजय कुमार, शुभम सारस्वत स्वाट टीम आगरा, हेड कॉन्स्टेबल आदेश त्रिपाठी, प्रशांत कुमार, अरुण कुमार, करनवीर सिंह, दीपक कुमार, अजीत कुमार, राजकुमार सदस्य सर्विलांस टीम आगरा, कांस्टेबल पंकज यादव, अभिषेक कुमार और साहब सिंह (थाना पिनाहट) शामिल रहे.