ETV Bharat / state

Accident in Agra : शादी समाराेह में रसाेई गैस सिलेंडर में धमाका, जिंदा जल गईं 2 महिलाएं - रसाेई गैस सिलेंडर में धमाका

आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर स्थित सुंदरवन कॉलोनी में रविवार सुबह हादसा हाे गया. आग लगने के बाद सिलेंडर में धमाका हाे गया. हादसा रविवार की सुबह हुआ.

आगरा में सिलेंडर में धमाके से 2 की मौत हाे गई.
आगरा में सिलेंडर में धमाके से 2 की मौत हाे गई.
author img

By

Published : Feb 19, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Feb 19, 2023, 5:32 PM IST

आगरा में हुए सिलेंडर हादसे की पुलिस जांच कर रही है.

आगरा : जिले के सिकंदरा इलाके के बाईपुर के सुंदरवन कॉलोनी में समाराेह के दौरान रविवार की सुबह हलवाई खाना बना रहा था. इस दौरान लीकेज से रसाेई गैस सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही देर में सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. हादसे में 2 महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हाे गई. जबकि हलवाई गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि जिले के सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर स्थित सुंदरवन कॉलोनी में एक घर में सगाई समाराेह था. परिवार के लाेगाें ने हलवाई कैलाश चंद्र काे खाना बनाने के लिए बुला रखा था. हलवाई के साथ 2 महिलाएं शीला और मीना भी काम पर आईं हुईं थीं. सुबह के समय हलवाई खाना तैयार कर रहा था. दाेनाें महिलाएं सब्जी काट रहीं थीं. घर के अन्य सदस्य दूसरे काम में जुटे हुए थे. इस दौरान अचानक रसाेई गैस सिलेंडर से तेजी के साथ गैस लीक हाेने लगी. इससे पहले कि लाेग कुछ समझ पाते सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही पल में सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. इससे हलवाई के साथ आईं दाेनाें महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हाे गई.

हादसे में हलवाई कैलाश चंद्र उर्फ कैलाशी भी बुरी तरह झुलस गया. इसके अलावा आग बुझाने के प्रयास में क्षेत्रवासी भी मामलूी रूप से झुलस गए. घायल हलवाई को इलाज के लिए अस्पताप में भर्ती कराया गया है. मृतक महिलाओं के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दाेनाें महिलाओं के शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार और ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत, दाे लाेग घायल

आगरा में हुए सिलेंडर हादसे की पुलिस जांच कर रही है.

आगरा : जिले के सिकंदरा इलाके के बाईपुर के सुंदरवन कॉलोनी में समाराेह के दौरान रविवार की सुबह हलवाई खाना बना रहा था. इस दौरान लीकेज से रसाेई गैस सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही देर में सिलेंडर धमाके के साथ फट गया. हादसे में 2 महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हाे गई. जबकि हलवाई गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि जिले के सिकंदरा क्षेत्र के बाईपुर स्थित सुंदरवन कॉलोनी में एक घर में सगाई समाराेह था. परिवार के लाेगाें ने हलवाई कैलाश चंद्र काे खाना बनाने के लिए बुला रखा था. हलवाई के साथ 2 महिलाएं शीला और मीना भी काम पर आईं हुईं थीं. सुबह के समय हलवाई खाना तैयार कर रहा था. दाेनाें महिलाएं सब्जी काट रहीं थीं. घर के अन्य सदस्य दूसरे काम में जुटे हुए थे. इस दौरान अचानक रसाेई गैस सिलेंडर से तेजी के साथ गैस लीक हाेने लगी. इससे पहले कि लाेग कुछ समझ पाते सिलेंडर में आग लग गई. कुछ ही पल में सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया. इससे हलवाई के साथ आईं दाेनाें महिलाओं की जिंदा जलकर मौत हाे गई.

हादसे में हलवाई कैलाश चंद्र उर्फ कैलाशी भी बुरी तरह झुलस गया. इसके अलावा आग बुझाने के प्रयास में क्षेत्रवासी भी मामलूी रूप से झुलस गए. घायल हलवाई को इलाज के लिए अस्पताप में भर्ती कराया गया है. मृतक महिलाओं के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है. सूचना पर थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दाेनाें महिलाओं के शवाें काे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर कार और ट्रक में भिड़ंत, 2 की मौत, दाे लाेग घायल

Last Updated : Feb 19, 2023, 5:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.