आगराः आगरा-मथुरा हाईवे पर सिकंदरा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी टवेरा से जा टकराई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि कार चालक को झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. कार में कानपुर के रहने वाले शानू अपनी फैमिली के साथ वृंदावन जा रहे थे.
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार इंजीनियरिंग कॉलेज के पास हादसादरअसल, आज सुबह कानपुर के घाटमपुर उमरी निवासी शानू स्विफ्ट कार लेकर घर से वृंदावन जा रहे थे. उनके साथ कार में आमोर निवासी अनिल सिंह उनके दोस्त रवि और भतीजे गगन व अक्षय भी सवार थे. पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 7:00 बजे आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित फौजी ढाबे के सामने स्विफ्ट कार चालक को झपकी आने की वजह से कार अनियंत्रित हो गई.
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार सड़क किनारे खड़े दो युवकों की दुर्घटना में मौतपुलिस ने बताया जिस दौरान कार टवेरा से टकराई उसी दौरान दो अन्य व्यक्ति अशोक कुमार निवासी कौशांबी और अमन निवासी फतेहपुर सड़क किनारे खड़े थे. वह दुर्घटनाग्रस्त कार की चपेट में आ गए थे और पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां उनकी मौत हो गई. यह दोनों युवक मथुरा में बाबा जय गुरुदेव आश्रम जाने के लिए कौशांबी से बस में बैठकर आये थे और बस फौजी ढाबे पर चाय पीने ले लिए रोकी गई थी. वहीं पर दोनों व्यक्ति सड़क किनारे खड़े हुए थे. साथ ही स्विफ्ट कार में सवार अक्षय की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ेंः अमरोहा में सी एल गुप्ता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, इलाके में हड़कंप
पांच लोग घायल
पुलिस ने बताया कि एक्सीडेंट में पांच और लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में संदीप पाल जोकि टवेरा गाड़ी में बैठकर मथुरा जा रहे थे और स्विफ्ट कार में सवार अनिल सिंह, रवि, शानू और गगन शामिल हैं. पुलिस ने मृतकों के घरवालों को सूचना दे दी है.