आगराः थाना बाह क्षेत्र के कस्बा जरार में पिछले सप्ताह घर घुसकर मां-बेटी की हत्या कर युवक फरार हो गया था. मुठभेड़ में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिसे लेकर सोमवार को एकत्रित ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकालकर हत्यारोपी को फांसी की सजा की मांग की है.
कैंडल मार्च
बाह क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा गांव जरार में पिछले सप्ताह एक तरफा प्यार में गांव के ही निवासी गोविंद ने घर में सो रही मां-बेटी की चाकू गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी और बहू को गंभीर घायल कर दिया था. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था. एक साथ मां-बेटी की हत्या को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई थी जिस पर पुलिस ने 24 घंटे में ही हत्यारोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
फांसी की सजा की मांग
इस निर्मम हत्या को लेकर सोमवार की देर शाम को आम आदमी पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा और अन्य नेताओं के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मां बेटी को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला. ग्रामीणों एवं मृतक मां-बेटी की परिजनों ने अपने हाथों में मोमबत्ती जलाकर बैनर लेकर कस्बा जरार क्षेत्र में कैंडल मार्च निकालकर नारेबाजी करते हुए हत्यारोपी को फांसी की सजा की मांग की. साथ ही शासन-प्रशासन से मृतक मां बेटी के परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग की गई.
यह भी पढ़ेंः-सात फेरों से पहले दुल्हन ने किया शादी से इनकार, जानें वजह...
यह लोग रहे मौजूद
लोगों ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव विष्णु शर्मा, महानगर अध्यक्ष आलोक शर्मा, विधानसभा उपाध्यक्ष दया पुरोहित, सरिता दुबे विधानसभा अध्यक्ष बाह, चांदनी सौरकिया जिला अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ, अश्वनी शर्मा एडवोकेट प्रबुद्ध सभा आम आदमी पार्टी आदि कई ग्रामीण मौजूद रहे.