आगरा: जिले के सिकंदरपुर का रहने वाला राकेश अपनी पत्नी को मनाने के लिए मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला बरी जावरा अपने ससुराल पहुंचा था, जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से मौत हो गई. मृतक युवक के भाई ने बताया कि ससुरालियों द्वारा युवक को खाने में जहर दे दिया गया. इसके चलते उपचार के दौरान कुछ समय बाद भाई की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
जिले के थाना मांट के गांव नगला बरी जावरा स्थित ससुराल में आए एक युवक राकेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस मामले में परिजनों द्वारा ससुरालीजनों पर युवक को विषाक्त पदार्थ खिलाने का आरोप लगाया गया है. परिजनों के अनुसार, राकेश बल्लभगढ़ में काम करता था और मंगलवार को ससुराल आया था. बुधवार को वह विषाक्त पदार्थ के सेवन के कारण मांट के मेन बाजार में बेहोशी की हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए मांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया. गम्भीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय वृंदावन के लिए रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि राकेश की शादी वर्ष 2017 में नगला बरी जावरा निवासी युवती के साथ हुई थी, लेकिन बाद में वह उसके भाई से तलाक लेना चाहती थी. यहां तक कि उसने यहां एक युवक से कोर्ट मैरिज भी की थी. परिजनों ने यह भी बताया कि मृतक राकेश की पत्नी ने मायके में ही किसी युवक के साथ दूसरा विवाह कर चुकी है. परिजनों का आरोप है कि राकेश से मुक्ति पाने के लिए राकेश की पत्नी और उसके घर वालों ने खाने में विषाक्त पदार्थ मिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया.