आगरा : जिले के थाना फतेहपुर सीकरी के एक गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक बेटे ने शराब के नशे में धुत होकर अपनी वृद्ध मां को ही अपनी हवस का शिकार बना लिया. वृद्ध मां ने आरोपी बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
फतेहपुर सीकरी थाना इलाके में एक वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. शराब के नशे में धुत बेटे पर अपनी ही मां के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है. आरोप के मुताबिक बेटे ने अपनी 75 साल की बुजुर्ग मां के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी की पत्नी ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित मां को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अब मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.