आगरा: जिले के थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव हिरनेर में घर के बाहर सो रहे पहलवान की हमलावरों ने सिर कुचलकर हत्या कर दी. बुधवार सुबह परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद एसएसपी आगरा, एसपीआरए पूर्वी के साथ कई थानों की पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान घर के बाहर लगी स्ट्रीट लाइट बंद मिली. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया है. साथ ही घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं. उधर, परिजनों ने किसी भी पुरानी रंजिश होने की बात से इनकार किया है.
सिर कुचल कर हुई हत्या
थाना शमसाबाद क्षेत्र के गांव हिरनेर निवासी 60 वर्षीय पहलवान नारायण सिंह यादव मंगलवार रात को घर के बाहर चारपाई पर सोए हुए थे. सुबह जब उन्हें जगाने के लिए उनके भाई वहां पहुंचे तो उन्होंने नारायण सिंह को चारपाई पर मृत अवस्था में पड़े हुए पाया. हत्यारों ने उनके सिर को बुरी तरह से कुचल दिया था और खून बह कर जमीन पर जम गया था. परिजनों की चीख पुकार सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ गांव में पहुंच गए. कुछ ही देर में एसएसपी आगरा बबलू कुमार भी घटनास्थल पर पहुंच गए और परिजनों के साथ-साथ आसपास के लोगों से घटनाक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली.
एसएसपी आगरा बबलू कुमार ने कहा कि, घटना के खुलासे के लिए पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.