आगराः थाना जैतपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चोरी करने वाले एक गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग बीते दिनों जैतापुर थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
2 लाख 75 हजार की हुई थी चोरी
कचोरा मार्ग स्थित गल्ला व्यापारी राम गोविंद पाठक की दुकान से 11 नवंबर 2020 को 2 लाख 75 हजार नकदी से भरा बैग चोरी हो गया था. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बच्चा चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर चोरी को अंजाम देने वाले गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी.
दतिया में छापेमारी
थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह ने अपने टीम के साथ बच्चा चोर गैंग की जांच पड़ताल की, जिसमें पता चला कि चोर गैंग मध्य प्रदेश के दतिया का है. इसपर पुलिस ने दतिया में छापेमारी की जहां पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस टीम ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सदस्यों में अनमूल, नाभूल, जुल्फीबाई, किपलेस, संजय बाई, घरवा बाई शामिल हैं.
मामले का हुआ खुलासा
गिरफ्तार सभी चोर प्रकाश नगर थाना सिविल लाइन जिला दतिया मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. गैंग के सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी के 50 हजार रुपये की नकदी और चोरी की 2 मोटरसाइकिल बरामद की है. जिले की पुलिस गैंग के सदस्यों को शनिवार को जैतपुर थाने ले आई, जहां पुलिस ने जैतपुर में गल्ला व्यापारी के चोरी हुए रुपये का खुलासा किया.