आगरा: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. गुरुवार देर रात छह नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें एक कैंसर रोगी भी शामिल हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 837 हो गई है, जबकि 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत भी हो चुकी है. नगर निगम क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बना हुआ है.
आगरा में गुरुवार देर रात तक 6 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई, जिसमें 75 वर्षीय मलपुरा थाना क्षेत्र के कैंसर से पीड़ित मरीज शामिल हैं. उन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. नवीन दवाखाना निवासी बुजुर्ग की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पृथ्वीनाथ फाटक निवासी 45 वर्षीय महिला, कागारौल निवासी 63 वर्षीय बुजुर्ग और खातीपाडा लोहा मंडी निवासी 60 साल की महिला मरीज की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ ही बसंत विहार कमला नगर में रहने वाला 40 साल का व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित पाया गया है.
कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला का हुआ ऑपरेशन
सभी नए मरीजों को भर्ती कर दिया गया है और इनका उपचार भी शुरू हो गया है. ऐसे में एसएन मेडिकल कॉलेज में एक कोरोना संक्रमित महिला की सिजेरियन डिलीवरी की गई. जीवनी मंडी क्षेत्र की 22 वर्षीय गर्भवती को सोमवार को महिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था. उसकी कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई तो एसएन मेडिकल कॉलेज के शिफ्ट किया गया. एनीमिया की वजह से गर्भवती और गर्भस्थ शिशु की जान को खतरा था, इसलिए डॉक्टरों की टीम ने उसकी सिजेरियन डिलीवरी का निर्णय लिया. अब जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं.
पहले के मुकाबले आ रहे कम मामले
आगरा रेड जोन में है. जिले में कोरोना संक्रमित मिलने की दर पहले से कम हुई है. मगर अभी भी शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.