आगरा: ताजनगरी में विशेष तरीके से कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी गई. सोमवार की दोपहर 12 बजे आगरा मंडल में उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 6 लाख से अधिक बच्चों ने 3 हजार व्हाट्सएप ग्रुपों में कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में सलामी पोस्टर भी लांच किया गया. यह देश में कोरोना वॉरियर्स के सम्मान का पहला इस तरह का कार्यक्रम है.
बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर. कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिस, नगर निगम कर्मी, चिकित्सक, हेल्थवर्कर सहित शिक्षक भी काम कर रहे हैं. शिक्षक प्रदेश में स्टूडेंट्स को ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे हैं. कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे सभी लोगों को सम्मानित करने के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने अभिनव कार्यक्रम किया है. इसमें ऑनलाइन एजुकेशन ले रहे स्टूडेंट्स ने सभी व्हाट्सएप ग्रुप में 'SALUTE CORONA WARRIORS SALUTE' लिखा. आगरा मंडल के कोरोना फाइटर्स सलामी अभियान में माध्यमिक शिक्षा के 6वीं से 12वीं तक की कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स, एनसीसी, एनएसएस और स्काउट गाइड के कैडेट्स भी शामिल हुए. कोरोना वॉरियर्स को ऑनलाइन सलामी देने के लिए बनाया गया पोस्टर प्रदेश में शिक्षक ऑनलाइन एजुकेशन देकर कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. ऐसे में इन सभी कोरोना वॉरियर्स की सलामी के लिए एक पोस्टर भी बनाया गया. जिसे सभी ऑनलाइन एजुकेशन दे रहे आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के सभी व्हाट्सएप ग्रुप में दोपहर 12 बजे पोस्ट किया.
3000 व्हाट्सएप ग्रुप में दी कोरोना वॉरियर्स को सलामी. माध्यमिक शिक्षा के आगरा मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि, कोरोना वॉरियर्स की ऑनलाइन सलामी का अभिनव कार्यक्रम किया गया. जिसका नाम 'SALUTE CORONA WARRIORS SALUTE' रखा गया. जिसमें आगरा मंडल के आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी जिलों के 6 लाख स्टूडेंट्स ने कोरोना वॉरियर्स को सलामी दी. अभिनव कार्यक्रम सफल रहा. बच्चों ने कोरोना वॉरियर्स के लिए तमाम अच्छे कोटेशन भी सभी व्हाट्सएप ग्रुप में लिखे हैं. देश में अपने तरह का यह ऑनलाइन कोरोना वॉरियर्स को सलामी देने का पहला अनोखा कार्यक्रम है.