ETV Bharat / state

बाह सीएचसी पर हुई 548 लोगों की जांच, तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने अस्पताल को सौंपा दो लाख का चेक - crorona infection in agra village

देहात में संक्रमण फैलने के बाद से लगातार स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देहात क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. जहां पहले प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मिलते थे, वहीं अब इक्का-दुक्का केस ही सामने आ रहे हैं.

बाह सीएचसी पर हुई 548 लोगों की जांच में 2 मिले संक्रमित
बाह सीएचसी पर हुई 548 लोगों की जांच में 2 मिले संक्रमित
author img

By

Published : May 18, 2021, 7:34 AM IST

आगराः जिले के बाह कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी संख्या में कोरोना जांच के लिए ग्रामीण पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. बाह सीएचसी पर हुई 548 लोगों की जांच में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

देहात में संक्रमण फैलने के बाद से लगातार स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देहात क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. जहां पहले प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मिलते थे वहीं अब इक्का-दुक्का केस ही सामने आ रहे हैं. सोमवार को बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 274 लोगों की एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की गई, जबकि 274 की आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई जिसमें दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.

जांच कराने में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
जांच कराने में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जांच कराने आये लोगों की काफी भीड़ रही, जिसमें लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आए और सामाजिक दूरी की खुलकर धज्जियां उड़ती रहीं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किसी प्रकार के इंतजाम नहीं करने के कारण कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं दिखा.

पढ़ें- कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभी से यूपी हो तैयार: योगी

तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कोविड अस्पताल को 2 लाख रुपये का चेक भेंट किया

देश में कोरोना महामारी से बिगड़ रहे हालातों को लेकर श्री बटेश्वर नाथ मंदिर तीर्थ ट्रस्ट भी आगे आया है. क्षेत्र के विकास के लिए काम करने बाले तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है. बटेश्वर नाथ मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने बाह स्थित कोविड अस्पताल पहुंचकर सीएचसी में कोरोना मरीजों की दवा व ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने सौंपा दो लाख का चेक
तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने सौंपा दो लाख का चेक

पूर्व कैबिनेट मंत्री व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने कहा कि कोविड-19 जैसे बड़े संकट के समय लोगों की मदद के लिए ट्रस्ट आगे आया है. वहीं उन्होंने लोगों से सीएचसी मे कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की भी क्षेत्र के लोगों से अपील की है. उन्होंने सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने व अपने घरों में रहने की भी अपील की है.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी तक बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पचास हजार लोगों के एंटीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा चुके हैं. सीएचसी में अब तक 36 कोविड संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं, जिसमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. एक मरीज अभी भर्ती है, जबकि अन्य भर्ती मरीजों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था.

आगराः जिले के बाह कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भारी संख्या में कोरोना जांच के लिए ग्रामीण पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लगातार लोगों की कोरोना जांच की जा रही है. बाह सीएचसी पर हुई 548 लोगों की जांच में 2 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है.

देहात में संक्रमण फैलने के बाद से लगातार स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से देहात क्षेत्रों में संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ती नजर आ रही है. जहां पहले प्रतिदिन दर्जनों संक्रमित मिलते थे वहीं अब इक्का-दुक्का केस ही सामने आ रहे हैं. सोमवार को बाह के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 274 लोगों की एन्टीजन टेस्ट के माध्यम से जांच की गई, जबकि 274 की आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गई जिसमें दो व्यक्ति संक्रमित मिले हैं.

जांच कराने में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां
जांच कराने में उड़ी कोविड गाइडलाइन की धज्जियां

उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना की जांच कराने आये लोगों की काफी भीड़ रही, जिसमें लोग एक-दूसरे से सटकर खड़े नजर आए और सामाजिक दूरी की खुलकर धज्जियां उड़ती रहीं. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किसी प्रकार के इंतजाम नहीं करने के कारण कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं दिखा.

पढ़ें- कोविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए अभी से यूपी हो तैयार: योगी

तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कोविड अस्पताल को 2 लाख रुपये का चेक भेंट किया

देश में कोरोना महामारी से बिगड़ रहे हालातों को लेकर श्री बटेश्वर नाथ मंदिर तीर्थ ट्रस्ट भी आगे आया है. क्षेत्र के विकास के लिए काम करने बाले तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद करने का फैसला लिया है. बटेश्वर नाथ मंदिर तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने बाह स्थित कोविड अस्पताल पहुंचकर सीएचसी में कोरोना मरीजों की दवा व ऑक्सीजन संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मंदिर ट्रस्ट की तरफ से स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक जितेंद्र वर्मा को दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने सौंपा दो लाख का चेक
तीर्थ बटेश्वर ट्रस्ट ने सौंपा दो लाख का चेक

पूर्व कैबिनेट मंत्री व मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेंद्र अरिदमन सिंह भदावर ने कहा कि कोविड-19 जैसे बड़े संकट के समय लोगों की मदद के लिए ट्रस्ट आगे आया है. वहीं उन्होंने लोगों से सीएचसी मे कोविड-19 के बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने की भी क्षेत्र के लोगों से अपील की है. उन्होंने सरकार द्वारा बनाई गई गाइडलाइन का पालन करने व अपने घरों में रहने की भी अपील की है.

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी तक बाह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पचास हजार लोगों के एंटीजन टेस्ट व आरटीपीसीआर टेस्ट किए जा चुके हैं. सीएचसी में अब तक 36 कोविड संक्रमित मरीज भर्ती किए गए हैं, जिसमें से 20 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. एक मरीज अभी भर्ती है, जबकि अन्य भर्ती मरीजों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.