आगरा: केन्द्र सरकार की ओर से जारी की गई सूची में आगरा को रेड जोन में शामिल किया गया है. जिले में 72 घंटे में 103 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. रविवार सुबह से रात 9 बजे तक 53 नए कोरोना संक्रमित मिले. यह जिले में एक दिन में मिले कोरोना पॉजिटव मरीजों का टॉप स्कोर है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 596 हो गया है.
आगरा में बेकाबू कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सीएम योगी ने लखनऊ से वरिष्ठ आईएएस आलोक कुमार को नोडल अधिकारी बनाया. आगरा जोन एडीजी अजय आनंद को भी नोडल अधिकारी बनाया गया है. दोनों नोडल अधिकारियों ने जिले के अन्य अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर मंथन और निरीक्षण किया. इसके बावजूद आगरा में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है.
सब्जी विक्रेता और हेल्थ वर्कर बने चुनौती
जिला प्रशासन के लिए पहले जमाती फिर पारस हॉस्पिटल और उसके बाद सार्थक हॉस्पिटल, एसआर हॉस्पिटल और क्लीनिक सिरदर्द बन गए हैं. यहां की चेन अभी टूटी नहीं थी, कि अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे सब्जी विक्रेता और हेल्थ वर्कर बड़ी चुनौती बन गए हैं. रविवार को आई रिपोर्ट में आगरा के पूर्व सांसद के बेटे और डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर सहित कई पत्रकार भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
क्वारंटाइन सेंटर से मिले 35 संक्रमित, जिसमें 8 सब्जी विक्रेता
जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर में रविवार को 35 कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें आठ सब्जी विक्रेता हैं. यह सब्जी विक्रेता शाहगंज और नाई की मंडी क्षेत्र के हैं, जो सिकंदरा मंडी से सब्जी खरीद करके लाते थे. एक बड़े मीडिया संस्थान के करीब 12 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं.
जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि रविवार को दिनभर में 53 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट आई है. इससे जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 543 से बढ़कर 596 हो गया है. वहीं जिले में 40 हॉटस्पॉट एरिया सील हैं और जिले में 146 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 139 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 2626