ETV Bharat / state

हत्यारोपी 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - मुठभेड़

आगरा जिले के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने 50 हजार का इनामी बदमाश विजय उर्फ करुआ को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश पिछले दिनों हुई एक हत्या में वांछित चल रहा था.

इनामी बदमाश गिरफ्तार
इनामी बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 12:14 PM IST

आगरा: जिले के हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित तिरंगा अपार्टमेंट में वृद्ध कारोबारी गोपाल अग्रवाल हत्याकांड में फरार 50 हजार का इनामी बदमाश विजय उर्फ करुआ को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश विजय उर्फ करुआ क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. इससे पहले बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


बता दें कि थाना हरीपर्वत क्षेत्र के फ्रीगंज इलाके में स्थित तिरंगा अपार्टमेंट में 12 अप्रैल की रात वृद्ध कारोबारी गोपाल अग्रवाल(67) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से क्राइम स्पॉट से साक्ष्य जुटाए थे. जिसमें यह जानकारी निकलकर सामने आई थी कि 12 अप्रैल की रात को एक कार अपार्टमेंट में दाखिल हुई थी. जिसमें से एक महिला और कुछ युवक उतरे थे. वह सभी गोपाल अग्रवाल से मिलने उनके फ्लैट में गए थे, लेकिन देर रात ही सभी लोग कार लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी के आधार पर गार्ड ने आरोपियों की शिनाख्त की. गोपाल अग्रवाल की हत्या के बाद आरोपियों ने उनके घर में रखी लाखों की नगदी ओर सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर फरार हो गए थे.


यह थी हत्या की असली वजह
दरअसल, वृद्ध किशन गोपाल अग्रवाल शादी रचाना चाहता था. जिससे कोई उनके बुढ़ापे का सहारा बन सके. इस बात की भनक उसके करीबी यज्ञपाल को थी. शातिर यज्ञपाल ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी बिल्लू से इस बारे में चर्चा की और दोनों ने मिलकर एक प्लान तैयार किया. प्लान में मुख्य भूमिका निभाने वाली नीलम को किशन गोपाल अग्रवाल से मिलवाया गया. 12 अप्रैल को यज्ञपाल और बिल्लू, नीलम को लेकर किशन गोपाल के घर पहुंचे और दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. शातिरों ने दोनों की एक वीडियो क्लिप भी बनाई थी. जिससे कारोबारी किशन गोपाल को बाद में ब्लैकमेल कर मोटी रकम प्राप्त की जा सके, लेकिन किशन गोपाल को यज्ञपाल पर शक हो गया और विरोध करने पर आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी.


रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान शुरु कर दिया. तभी पुलिस को चेक प्वाइंट पर तेज गति से आती एक बाइक दिखाई दी. पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से बाइक सवार बदमाश विजय उर्फ करुआ के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश विजय उर्फ करुआ पर विभिन्न जिलों में हत्या, लूट, डकैती तथा रंगदारी जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही आरोपी करुआ पर आई जी आगरा नवीन अरोड़ा ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

थाना हरिवर्पत क्षेत्र में कुछ दिनों पहले तिरंगा अपार्टमेंट में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. जिसमें 6 से 7 लोगों को जेल भेजा जा गया था. एक अपराधी वांछित था जिसपर 50 हजार का इनाम था. उसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

-रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी

आगरा: जिले के हरीपर्वत क्षेत्र में स्थित तिरंगा अपार्टमेंट में वृद्ध कारोबारी गोपाल अग्रवाल हत्याकांड में फरार 50 हजार का इनामी बदमाश विजय उर्फ करुआ को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश विजय उर्फ करुआ क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आ रहा है. इससे पहले बदमाश की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.


बता दें कि थाना हरीपर्वत क्षेत्र के फ्रीगंज इलाके में स्थित तिरंगा अपार्टमेंट में 12 अप्रैल की रात वृद्ध कारोबारी गोपाल अग्रवाल(67) की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से क्राइम स्पॉट से साक्ष्य जुटाए थे. जिसमें यह जानकारी निकलकर सामने आई थी कि 12 अप्रैल की रात को एक कार अपार्टमेंट में दाखिल हुई थी. जिसमें से एक महिला और कुछ युवक उतरे थे. वह सभी गोपाल अग्रवाल से मिलने उनके फ्लैट में गए थे, लेकिन देर रात ही सभी लोग कार लेकर फरार हो गए. सीसीटीवी के आधार पर गार्ड ने आरोपियों की शिनाख्त की. गोपाल अग्रवाल की हत्या के बाद आरोपियों ने उनके घर में रखी लाखों की नगदी ओर सोने-चांदी के आभूषण भी लेकर फरार हो गए थे.


यह थी हत्या की असली वजह
दरअसल, वृद्ध किशन गोपाल अग्रवाल शादी रचाना चाहता था. जिससे कोई उनके बुढ़ापे का सहारा बन सके. इस बात की भनक उसके करीबी यज्ञपाल को थी. शातिर यज्ञपाल ने अपने हिस्ट्रीशीटर साथी बिल्लू से इस बारे में चर्चा की और दोनों ने मिलकर एक प्लान तैयार किया. प्लान में मुख्य भूमिका निभाने वाली नीलम को किशन गोपाल अग्रवाल से मिलवाया गया. 12 अप्रैल को यज्ञपाल और बिल्लू, नीलम को लेकर किशन गोपाल के घर पहुंचे और दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया गया था. शातिरों ने दोनों की एक वीडियो क्लिप भी बनाई थी. जिससे कारोबारी किशन गोपाल को बाद में ब्लैकमेल कर मोटी रकम प्राप्त की जा सके, लेकिन किशन गोपाल को यज्ञपाल पर शक हो गया और विरोध करने पर आरोपियों ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी.


रविवार देर रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. हरकत में आई पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान शुरु कर दिया. तभी पुलिस को चेक प्वाइंट पर तेज गति से आती एक बाइक दिखाई दी. पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से बाइक सवार बदमाश विजय उर्फ करुआ के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. बदमाश विजय उर्फ करुआ पर विभिन्न जिलों में हत्या, लूट, डकैती तथा रंगदारी जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही आरोपी करुआ पर आई जी आगरा नवीन अरोड़ा ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था.

थाना हरिवर्पत क्षेत्र में कुछ दिनों पहले तिरंगा अपार्टमेंट में एक व्यापारी की हत्या कर दी गई थी. जिसमें 6 से 7 लोगों को जेल भेजा जा गया था. एक अपराधी वांछित था जिसपर 50 हजार का इनाम था. उसे पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

-रोहन पी बोत्रे, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.