ETV Bharat / state

इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर 50 लाख का जुर्माना, गंदगी पर मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी - नगर निगम परिसर

मंडलायुक्त ने गुरुवार को नगर निगम परिसर स्थित आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

a
a
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 8:35 AM IST

आगरा : जिले की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गुरुवार देर शाम नगर निगम परिसर स्थित आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर कर्मचारियों की बड़ी संख्या में तैनाती के बाद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलने पर मंडलायुक्त ने 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. कहा कि, 'स्मार्ट सिटी में इस सेंटर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. लेकिन, निरीक्षण में कुछ भी सही नहीं मिला. यह बड़ी लापरवाही है.'

बता दें कि, चार दिन पहले ही रितु माहेश्वरी ने मंडलायुक्त का पदभार ग्रहण किया है. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि, 'जिस उद्देश्य से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को स्थापित किया गया था. निरीक्षण में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में कहीं से भी नजर नहीं आता है. पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वाहनों के चालान, अन्य गतिविधियों को कैमरे में कैद कर उसके आधार पर कार्रवाई के लिए ये सबसे अच्छा सिस्टम है. लेकिन, यहां कर्मचारियों की बड़ी संख्या में तैनाती के बाद भी कुछ भी विशेष काम नहीं होता है.'

आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

कंट्रोल सेंटर में की गई यह व्यवस्था : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि, 'स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में 1216 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 43 चौराहों की निगरानी कमांड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है. शहर में सफाई व्यवस्था के लिए तीन लाख से अधिक घरों में आरएफआईडी टैग लगाए हैं. जिससे घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने की प्रक्रिया का प्रबंधन व निगरानी कंट्रोल सेंटर से की जा रही है. शहर के 38 स्थानों पर प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिये इन्वायरमेंट सेंसर्स भी स्थापित किए गए हैं.

आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

53 करोड़ के चालान, वसूली चार करोड़ रुपये : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जब चालान के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि, सन 2019 से आईटीएमएस सिस्टम के माध्यम से चालान जेनरेट किए जाते हैं. अब तक 5 लाख चालान हुए हैं. जिनकी धनराशि 53 करोड़ है. जब मंडलायुक्त ने यह पूछा कि, अब तक कितनी रकम वसूली गई तो 4 करोड़ रुपये की वसूली की जानकारी दी गई. मंडलायुक्त ने कम वसूली पर नाराजगी जताई. उन्होंने सेंटर पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं.

मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया
मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया

'ये कैसी स्मार्ट सिटी है' : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को शहर का दौरा किया, जिसमें जनसुविधाओं की हकीकत देखी. मंडलायुक्त को शहर भ्रमण में हर जगह गंदगी मिली. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई. कहा कि, क्या इसी तरह की स्मार्ट सिटी होती है. ये कैसी स्मार्ट सिटी है. निरीक्षण में छीपीटोला स्थित सुलभ शौचालय में न पानी मिला और न ही साबुन दिखा. इस पर ठेकेदार पर अर्थदंड रोपित करने के निर्देश दिए. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का डैशबोर्ड देखा तो उन्हें कार्य संतोषजनक नहीं मिला. उन्होंने अवैध होर्डिंग, वेंडर्स को हटाने, वेंडिंग जोन को सही से संचालित न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.'

यह भी पढ़ें : गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत

आगरा : जिले की मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गुरुवार देर शाम नगर निगम परिसर स्थित आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर कर्मचारियों की बड़ी संख्या में तैनाती के बाद भी व्यवस्थाएं दुरुस्त न मिलने पर मंडलायुक्त ने 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाने के निर्देश दिए हैं. कहा कि, 'स्मार्ट सिटी में इस सेंटर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. लेकिन, निरीक्षण में कुछ भी सही नहीं मिला. यह बड़ी लापरवाही है.'

बता दें कि, चार दिन पहले ही रितु माहेश्वरी ने मंडलायुक्त का पदभार ग्रहण किया है. मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि, 'जिस उद्देश्य से कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को स्थापित किया गया था. निरीक्षण में कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में कहीं से भी नजर नहीं आता है. पूरे शहर की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर वाहनों के चालान, अन्य गतिविधियों को कैमरे में कैद कर उसके आधार पर कार्रवाई के लिए ये सबसे अच्छा सिस्टम है. लेकिन, यहां कर्मचारियों की बड़ी संख्या में तैनाती के बाद भी कुछ भी विशेष काम नहीं होता है.'

आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

कंट्रोल सेंटर में की गई यह व्यवस्था : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि, 'स्मार्ट सिटी की ओर से शहर में 1216 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत 43 चौराहों की निगरानी कमांड कंट्रोल सेंटर से की जा रही है. शहर में सफाई व्यवस्था के लिए तीन लाख से अधिक घरों में आरएफआईडी टैग लगाए हैं. जिससे घरों से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने की प्रक्रिया का प्रबंधन व निगरानी कंट्रोल सेंटर से की जा रही है. शहर के 38 स्थानों पर प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिये इन्वायरमेंट सेंसर्स भी स्थापित किए गए हैं.

आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया
आगरा स्मार्ट सिटी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया

53 करोड़ के चालान, वसूली चार करोड़ रुपये : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने जब चालान के संबंध में जानकारी की तो पता चला कि, सन 2019 से आईटीएमएस सिस्टम के माध्यम से चालान जेनरेट किए जाते हैं. अब तक 5 लाख चालान हुए हैं. जिनकी धनराशि 53 करोड़ है. जब मंडलायुक्त ने यह पूछा कि, अब तक कितनी रकम वसूली गई तो 4 करोड़ रुपये की वसूली की जानकारी दी गई. मंडलायुक्त ने कम वसूली पर नाराजगी जताई. उन्होंने सेंटर पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए हैं.

मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया
मंडलायुक्त ने औचक निरीक्षण किया

'ये कैसी स्मार्ट सिटी है' : मंडलायुक्त रितु माहेश्वरी ने गुरुवार को शहर का दौरा किया, जिसमें जनसुविधाओं की हकीकत देखी. मंडलायुक्त को शहर भ्रमण में हर जगह गंदगी मिली. इस पर उन्होंने नाराजगी जताई. कहा कि, क्या इसी तरह की स्मार्ट सिटी होती है. ये कैसी स्मार्ट सिटी है. निरीक्षण में छीपीटोला स्थित सुलभ शौचालय में न पानी मिला और न ही साबुन दिखा. इस पर ठेकेदार पर अर्थदंड रोपित करने के निर्देश दिए. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का डैशबोर्ड देखा तो उन्हें कार्य संतोषजनक नहीं मिला. उन्होंने अवैध होर्डिंग, वेंडर्स को हटाने, वेंडिंग जोन को सही से संचालित न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं.'

यह भी पढ़ें : गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में लगी आग, दम घुटने से एक की मौत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.