आगराः राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने जिले की विभिन्न मिठाई की दुकानों पर काम करने वाले पश्चिम बंगाल के 47 कारीगरों को एसी बस के माध्यम से उनके घरों के लिए रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को मानसिक दीवालिया बताया. साथ ही राज्यमंत्री ने औरैया में हुए हादसे पर प्रशासन या शासन को दोषी न मानते हुए ईश्वर से प्रार्थना करने की बात कही.
एसी बस से कामगार रवाना
शुक्रवार को राज्यमंत्री उदयभान ने मीडिया से बातचीत करते समय आगरा में सब कुछ ठीक होने की बात कही थी. वहीं शनिवार को उन्होंने एक और बयान में कहा कि प्रशासन प्रवासी मजदूरों पर पूरा ध्यान दे रहा है और यह लोग चोर डकैतों की तरह छुपकर गांव निकल रहे हैं. इसके बाद राज्यमंत्री ने जिले की तमाम मिठाई की दुकानों में काम कर रहे पश्चिम बंगाल के 47 मिठाई कारीगरों को निजी खर्चे से एसी बस से उनके घरों के लिए रवाना किया.
औरैया हादसे में शासन और प्रशासन की गलती नहीं
राज्यमंत्री उदयभान ने सभी मजदूरों की व्यवस्था करने के साथ मुख्यमंत्री का शुक्रिया अदा किया. औरैया हादसे पर उन्होंने शासन और प्रशासन की गलती न होने की बात कही और कहा कि वे केवल भगवान से प्रार्थना कर सकते हैं. उनके दो बयानों के चर्चा में आने के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज दीक्षित ने राज्यमंत्री को सत्ता के नशे में चूर मदमस्त हाथी की संज्ञा दे दी थी, जिस पर राज्यमंत्री ने कांग्रेस का दीवाला निकल जाने की बात कही. साथ ही कहा कि शासन प्रशासन लगातार काम कर रहा है और कांग्रेस को वह दिख नहीं रहा है.