ETV Bharat / state

यमुना में नहाने गए 4 बच्चे डूबे, दो बाहर निकाले गए, दो की तलाश में चलाया जा रहा सर्च अभियान - आगरा के सिकंदरा में हादसा

आगरा में चार बच्चे यमुना में डूब गए.
आगरा में चार बच्चे यमुना में डूब गए.
author img

By

Published : May 20, 2023, 2:18 PM IST

Updated : May 20, 2023, 3:48 PM IST

14:07 May 20

आगरा में चार बच्चे यमुना में डूब गए.

आगरा : जिले के सिकंदरा इलाके के मांगरोल में शनिवार को यमुना नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. दो बच्चों को प्रयास के बाद बचा लिया गया, जबकि दो की तलाश की जा रही है. मौके पर काफी लोगों की भीड़ है. एसीपी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं. डूबे बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

सिकंदरा इलाके में 4 बच्चे नगला मांगरोल में शनिवार की सुबह एक साथ यमुना नदी में नहाने गए थे. इस दौरान नहाते समय एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देखकर बाकी के बच्चे उसे बचाने की कोशिश करने लगे. इस प्रयास में एक-एक कर वे भी डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गई. डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया. उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है, जबकि दो बच्चों की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. फिलहाल अभी उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस और गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है. नदी में जिस जगह पर बच्चे डूबे थे, उस जगह और उसके आगे और पीछे जाल डाला गया. आशंका है कि बच्चे नदी की धारा के साथ आगे की तरफ बह गए हैं. इसकी वजह से सिकंदरा, न्यू आगरा और एत्माद्दौला पुलिस को भी गोताखोरों की मदद सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए हैं. बच्चों की तलाश के लिए कई इलाकों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद उनके बारे में पता नहीं लग पा रहा है. वहीं घटना के बाद से बच्चों के परिवार को लोगों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस बच्चों के नाम और पते की भी जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से साले की मौत, जीजा का भाई झुलसा

14:07 May 20

आगरा में चार बच्चे यमुना में डूब गए.

आगरा : जिले के सिकंदरा इलाके के मांगरोल में शनिवार को यमुना नदी में नहाने गए चार बच्चे डूब गए. दो बच्चों को प्रयास के बाद बचा लिया गया, जबकि दो की तलाश की जा रही है. मौके पर काफी लोगों की भीड़ है. एसीपी सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद हैं. डूबे बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

सिकंदरा इलाके में 4 बच्चे नगला मांगरोल में शनिवार की सुबह एक साथ यमुना नदी में नहाने गए थे. इस दौरान नहाते समय एक बच्चा गहरे पानी में डूबने लगा. उसे डूबता देखकर बाकी के बच्चे उसे बचाने की कोशिश करने लगे. इस प्रयास में एक-एक कर वे भी डूबने लगे. बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस को भी हादसे की जानकारी दी गई. डीसीपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दो बच्चों को नदी से बाहर निकाल लिया. उन्हें अस्पताल भिजवाया गया है, जबकि दो बच्चों की गोताखोरों की मदद से तलाश की जा रही है. फिलहाल अभी उनके बारे में कोई सुराग नहीं मिल सका है.

एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी के नेतृत्व में पुलिस और गोताखोरों की टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है. नदी में जिस जगह पर बच्चे डूबे थे, उस जगह और उसके आगे और पीछे जाल डाला गया. आशंका है कि बच्चे नदी की धारा के साथ आगे की तरफ बह गए हैं. इसकी वजह से सिकंदरा, न्यू आगरा और एत्माद्दौला पुलिस को भी गोताखोरों की मदद सर्च ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए हैं. बच्चों की तलाश के लिए कई इलाकों की पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है. हालांकि तमाम प्रयासों के बावजूद उनके बारे में पता नहीं लग पा रहा है. वहीं घटना के बाद से बच्चों के परिवार को लोगों का भी रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस बच्चों के नाम और पते की भी जानकारी जुटा रही है.

यह भी पढ़ें : आगरा में आकाशीय बिजली गिरने से साले की मौत, जीजा का भाई झुलसा

Last Updated : May 20, 2023, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.