ETV Bharat / state

वीकेंड पर 3814 पर्यटकों ने देखा ताज, आगरा किला पहुंचे 936 टूरिस्ट - पर्यटक पहुंचे ताजमहल

यूपी के आगरा जिले में ताजमहल का दीदार करने के लिए देसी विदेशी पर्यटक पहुंच रहे हैं. इस बार वीकेंड पर लगभग चार हजार के करीब पर्यटकों ने ताज का दीदार किया.

वीकेंड पर 3814 पर्यटकों ने देखा ताज
वीकेंड पर 3814 पर्यटकों ने देखा ताज
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 5:51 AM IST

आगरा: कोरोना काल में भी ताज महल की दीवानगी लोगों को अपनी ओर खींच रही है. रविवार को वीकेंड पर 3814 पर्यटकों ने ताज महल का दीदार किया. वहीं आगरा किला देखने के लिए भी 936 पर्यटक पहुंचे. एएसआई की ओर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था की गई है.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताज और आगरा किला सहित अन्य स्मारक पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, यह अच्छी बात है. वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश के अलग अलग राज्यों के लोगों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी ताजनगरी पहुंच रहे हैं. रविवार को शनिवार की अपेक्षा ताजमहल और आगरा किला देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. रविवार को आगरा के दूसरे अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है.

आंकड़ों पर एक नजर

ताजमहल 3814
आगरा किला936
फतेहपुर सीकरी449
अकबर का मकबरा356
मेहताब बाग300
एत्मादउद्दौला110
रामबाग92
मरियम मकबरा31

आगरा: कोरोना काल में भी ताज महल की दीवानगी लोगों को अपनी ओर खींच रही है. रविवार को वीकेंड पर 3814 पर्यटकों ने ताज महल का दीदार किया. वहीं आगरा किला देखने के लिए भी 936 पर्यटक पहुंचे. एएसआई की ओर से पर्यटकों के लिए ऑनलाइन टिकटिंग की व्यवस्था की गई है.

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार का कहना है कि ताज और आगरा किला सहित अन्य स्मारक पर पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है, यह अच्छी बात है. वीकेंड पर ताजमहल देखने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. देश के अलग अलग राज्यों के लोगों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी ताजनगरी पहुंच रहे हैं. रविवार को शनिवार की अपेक्षा ताजमहल और आगरा किला देखने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ी है. रविवार को आगरा के दूसरे अन्य स्मारकों पर भी पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है.

आंकड़ों पर एक नजर

ताजमहल 3814
आगरा किला936
फतेहपुर सीकरी449
अकबर का मकबरा356
मेहताब बाग300
एत्मादउद्दौला110
रामबाग92
मरियम मकबरा31
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.