ETV Bharat / state

आगरा में कोरोना के 37 नए संक्रमित मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 1841 - कोरोना के लक्षण

यूपी के आगरा जिले में कोरोना के 37 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं इलाज के दौरान अब तक 100 मरीजों की मौत हो चुकी है.

आगरा में कोरोना के 37 नए संक्रमित मरीज मिले
आगरा में कोरोना के 37 नए संक्रमित मरीज मिले.
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 8:15 AM IST

आगरा: ताजनगरी में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 100 पहुंच गया है. शनिवार रात डीएम ने 37 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी दी. इसमें पिढ़ौरा थाना के दो सिपाही सहित सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1841 हो गई है, जबकि 15 नए मरीज डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज संक्रमितों की संख्या 1458 पहुंच गई है.

आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शाहगंज क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय पुरुष की शनिवार को मौत हुई है. संक्रमित डायबिटिक था. तबियत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कोरोना संक्रमित मिलने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई है. जिले में 283 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि, संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1458 हो गया है.

यहां मिले संक्रमित
शनिवार दिनभर की रिपोर्ट में 37 नए मिले हैं. इसमें निर्भय नगर, शुंभकुंज ( कमला नगर), पटेल नगर, द्वारिकापुरम (गांधी आश्रम) अजीजपुर, यमुना गली फतेहाबाद, बहुपुरा (बाह), नगला छबीला (बरहन), बरौली अहीर, सेमरा, पचगांई खेड़ा, शंकर कॉलोनी, अजीत नगर गेट, मंटोला, ईदगाह कॉलोनी, पुष्प कुंज अपार्टमेंट (प्रताप नगर), नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, न्यू ईदगाह बस स्टैंड, फतेहपुर सीकरी फतेहाबाद, जगनेर और पिढ़ौरा थाना सहित अन्य जगह में संक्रमित मिले हैं.

आगरा: ताजनगरी में एक और कोरोना संक्रमित मरीज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 100 पहुंच गया है. शनिवार रात डीएम ने 37 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की जानकारी दी. इसमें पिढ़ौरा थाना के दो सिपाही सहित सहित अन्य संक्रमित शामिल हैं. अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1841 हो गई है, जबकि 15 नए मरीज डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज संक्रमितों की संख्या 1458 पहुंच गई है.

आगरा डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शाहगंज क्षेत्र निवासी कोरोना संक्रमित 50 वर्षीय पुरुष की शनिवार को मौत हुई है. संक्रमित डायबिटिक था. तबियत बिगड़ने पर उसे परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां कोरोना संक्रमित मिलने पर एसएन मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया. उपचार के दौरान उसकी हालत बिगड़ती चली गई और उसकी मौत हो गई है. जिले में 283 संक्रमितों का उपचार चल रहा है, जबकि, संक्रमितों के ठीक होने का आंकड़ा 1458 हो गया है.

यहां मिले संक्रमित
शनिवार दिनभर की रिपोर्ट में 37 नए मिले हैं. इसमें निर्भय नगर, शुंभकुंज ( कमला नगर), पटेल नगर, द्वारिकापुरम (गांधी आश्रम) अजीजपुर, यमुना गली फतेहाबाद, बहुपुरा (बाह), नगला छबीला (बरहन), बरौली अहीर, सेमरा, पचगांई खेड़ा, शंकर कॉलोनी, अजीत नगर गेट, मंटोला, ईदगाह कॉलोनी, पुष्प कुंज अपार्टमेंट (प्रताप नगर), नॉर्थ ईदगाह कॉलोनी, बैंक कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, न्यू ईदगाह बस स्टैंड, फतेहपुर सीकरी फतेहाबाद, जगनेर और पिढ़ौरा थाना सहित अन्य जगह में संक्रमित मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.