आगरा: ताजनगरी में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इससे स्थिति बिगड़ती जा रही है. गुरुवार को 295 नए कोरोना संक्रमित भी मिले हैं. जिसमें जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1290 पहुंच गई है. वहीं आज जिले में जिला पंचायत के चुनाव संपन्न हुए हैं, जिसकी वजह से जिले में पोलिंग बूथों पर भारी भीड़ देखी गई है. जिससे यह आंकड़ा और तेजी से बढ़ सकता है. हालांकि पुलिस रात्रि कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की कोशिश कर रही है.
48 घंटे में मिले 537 संक्रमित
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू हो रहे हैं. दो दिन में जहां एक संक्रमित की मौत हुई है. वहीं, 48 घंटे में 537 नए संक्रमित मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है. कमिश्नर अमित गुप्ता के साथ ही सीएम के भेजे नोडल अधिकारी लगातार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए मंथन कर रहे हैं.
1 महीने में छठीं बार 100 से अधिक मरीज
जिले में अप्रैल के महीने में आज छठवीं बार 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं. 10 अप्रैल को 102 संक्रमित की संख्या थी, जिसके बाद से आज यह संख्या 300 के करीब पहुंच गई है. जिससे आगरा में संक्रमित का आंकड़ा 500 तक पहुंचने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे.
इसे भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः 'मोहब्बत की निशानी' पर पसरा सन्नाटा
टाॅप पर पहुंचते आंकडे़
15 अप्रैल 2021 को 295 मरीज
14 अप्रैल 2021 को 242 मरीज
13 अप्रैल 2021 को 197 मरीज
12 अप्रैल 2021 को 130 मरीज
11 अप्रैल 2021 को 119 मरीज
10 अप्रैल 2021 को 102 मरीज
एक नजर कोरोना संक्रमण पर
674346 सैंपल लिए गए जांच के लिए अब तक.
12336 संक्रमित मिले जिले में अब तक.
1290 एक्टिव संक्रमित जिले में अब.