आगराः ताजनगरी में शोहदों पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने एक बार फिर एंटी रोमियो का पुनर्गठन किया है. एंटी रोमियो स्क्वायड अब शहर में हो रही लूट और चोरी की वारदातों के साथ बैंकों की रखवाली भी करेगा. रविवार को एसएसपी ने एंटी रोमियो की 28 पिकेट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
टीम आगरा के अंदर अपने संबंधित थाना क्षेत्र में काम करेगी और रोजाना स्कूल कॉलेजों, पार्कों और बाजार में घूमने के साथ-साथ किसी भी अचानक हुई घटना के दौरान अपराधियों की कॉम्बिंग के लिए भी तैयार रहेगी.
इसे भी पढ़ें- रिश्वत लेते एआरएम चालक को एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा
अपराधियों को पकड़ने के लिए ली जाएगी मदद
एसएसपी बबलू कुमार के अनुसार टीम को बॉडी कैमरा, सीयूजी नम्बर, पिस्टल और अन्य जरूरी सामान दिए गए हैं. इसके साथ ही इन्हें मोबाइल भी दिया जाएगा. स्कूल कॉलेज की छुट्टी के बाद बैंक चेकिंग, चौराहों पर चेकिंग के साथ आपातकाल में अपराधियों को पकड़ने के लिए भी इनकी मदद ली जाएगी.