आगरा: जिले में एसटीएफ टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया इनामी अजय पाल उर्फ नीरज बीते कई सालों से फरार चल रहा था, जो कि कासगंज जिले का रहने वाला है. इस पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में इनाम घोषित था.
अजय पाल उर्फ नीरज को पकड़ने के लिए पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी. इस पर हत्या, लूट एवं अपहरण जैसे कई मामले दर्ज हैं. 9 वर्षों से फरार चल रहे इस अपराधी पर 25,000 का इनाम घोषित था. वहीं ये वर्तमान में अपनी पहचान छिपाकर गुड़गांव में रह रहा था.
इनामी अपराधी की तलाश में लगी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गुड़गांव के उद्योग विहार थाना रजाकोली टोल के पास इसे देखा गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम तत्काल गुड़गांव के लिए रवाना हो गई, जिसके बाद एसटीएफ आगरा ने कार्रवाई करते हुए अजय उर्फ नीरज को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 2011 में फरार ये अपराधी नोएडा चला गया और पहचान छिपाकर 2011 से 2014 तक बेलदारी और शटरिंग का काम किया. 2014 में इसने मानेशर टोल पर भी काम किया था. वर्तमान में यह गुड़गांव के थाना उद्योग विहार क्षेत्र के रजोकरी टोल ऑफिस के पास स्काई लॉर्क कंपनी में ड्राइवर का काम कर रहा था. इन 9 वर्षों में यह कभी भी कासगंज और आगरा नहीं आया. वहीं अपनी पहचान छुपाने के लिए अपराधी अजय ने नीरज कुमार के नाम से आधार और पैन कार्ड भी बनवा लिया था.