आगरा: यमुना एक्सप्रेस वे हादसे में बस चालक की लापरवाही सामने आई है, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया. यह दुर्घटना सुबह करीब 4:30 बजे हुई. हादसा होने से पहले रोडवेज बस करीब 90 मीटर तक डिवाइडर पर दौड़ी और उसके बाद डिवाइडर तोड़ती हुई 45 मीटर की ऊंचाई से नीचे नाले में जा गिरी. इस दुर्घटना में 29 लोगों की मौत हो चुकी है और 23 लोग अभी भी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं.
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा
- अवध डिपो की बस लखनऊ से सवारियों को लेकर के दिल्ली जा रही थी.
- बस ने करीब 4:15 बजे लखनऊ एक्सप्रेस-वे छोड़ा और उसके बाद इनर रिंग रोड पर गांव रहन कला के टोल प्लाजा को पास किया.
- इसके बाद 15 मिनट के बाद यमुना एक्सप्रेस-वे पर गांव चौगान के पास चालक को झपकी आ गई.
- चालक को झपकी आने से तेज रफ्तार दौड़ती बस डिवाइडर पर चढ़ गई.
- बस करीब 90 मीटर तक डिवाइडर पर दौड़ती रही.
- इसके बाद बस 45 मीटर की ऊंचाई से एक्सप्रेस-वे के नीचे से नाले में जा गिरी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शुरू किया राहत बचाव कार्य
- नाले में करीब 7 फीट पानी था, इस वजह से बस में पानी भर गया.
- तेज धमाके की आवाज और चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर दौड़े.
- उन्होंने देखा कि बस नाले में पड़ी हुई है और उसमें सवार लोग चीख रहे हैं.
- स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
- इस हादसे में 29 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 घायलों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में हो रहा है.