आगरा: ताजनगरी में कोरोना का कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है. जिले में पुलिसकर्मी, सब्जी विक्रेता, दवा विक्रेता, दवा कारोबारी और चोर के बाद दूधिया कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों में खौफ बढ़ गया है. शनिवार रात जिले में 23 नए संक्रमित मिले हैं.
शनिवार को 23 नए केस
जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 371 पहुंच गई. शनिवार सुबह पहले 13 कोरोना संक्रमित आए. इसके बाद शनिवार रात 10 नए कोरोना संक्रमित आए और आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है. लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने से आमजन डरने लगे हैं.
डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि शनिवार शाम तक जिले में 23 नए कोरोना संक्रमित आए हैं. इससे अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 371 हो गई है. सभी को क्वारंटीन किया जा रहा है. जिले में कोरोना पॉजिटिव जमातियों की संख्या 104 है. वहीं, पारस हॉस्पिटल के संक्रमितों की संख्या 92 और फतेहपुर सीकरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 43 पहुंच गई है.
ऐसे समझें आगरा के आंकड़े
- 371 कोरोना संक्रमित मामले.
- 104 कोरोना संक्रमित जमाती.
- 92 पारस हॉस्पिटल कोरोना संक्रमित.
- 43 कोरोना संक्रमित फतेहपुर सीकरी.
- 4625 सैंपल जांच के लिए लिए गए.
- 299 रेपिड किट टेस्ट हुए.
बता दें कि लखनऊ से आए नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई, लेकिन शनिवार रात 23 संक्रमित की रिपोर्ट आयी, जिससे जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की रणनीति और लापरवाही की पोल खुल गई.