ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 20 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार - police encounter agra

आगरा पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. बदमाश पर आगरा और आसपास के जिलों में हत्या व लूट के 9 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश बरहन थाने दर्ज 4 मुकदमों में वांछित चल रहा था.

इनामी गिरफ्तार
इनामी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:39 PM IST

आगरा : बरहन थाना पुलिस की रविवार को 20 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. बदमाश पर आगरा सहित आसपास के अन्य जिलों में हत्या और लूट से संबंधित 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक बाइक, एक तमंचा .315 बोर, खोखा और कारतूस बरामद किया है.

जलेसर मार्ग से गुजरने की मिली थी जानकारी

एसपी ग्रामीण ने बताया कि रविवार को बरहन पुलिस को सूचना मिली कि आवलखेड़ा के आगरा जलेसर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास बदमाश राजा उर्फ राजकुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी थाना मठसेना फिरोजाबाद से गुजरेगा. इसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर ली. पुलिस ने वहां पर बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर 20 हजार के इनामी बदमाश राजा को गिरफ्तार कर लिया.

2018 में दर्ज कराए गए थे मुकदमे

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा पर लूट और हत्या से संबंधित 9 मुकदमे आगरा सहित आसपास के अन्य जिलों में दर्ज हैं. वह बरहन में 2018 में दर्ज हुए चार मुकदमों में वांछित चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार का इनाम रखा गया था.

आगरा : बरहन थाना पुलिस की रविवार को 20 हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गई. बदमाश पर आगरा सहित आसपास के अन्य जिलों में हत्या और लूट से संबंधित 9 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक बाइक, एक तमंचा .315 बोर, खोखा और कारतूस बरामद किया है.

जलेसर मार्ग से गुजरने की मिली थी जानकारी

एसपी ग्रामीण ने बताया कि रविवार को बरहन पुलिस को सूचना मिली कि आवलखेड़ा के आगरा जलेसर मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के पास बदमाश राजा उर्फ राजकुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी थाना मठसेना फिरोजाबाद से गुजरेगा. इसके बाद पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर ली. पुलिस ने वहां पर बदमाश को रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर 20 हजार के इनामी बदमाश राजा को गिरफ्तार कर लिया.

2018 में दर्ज कराए गए थे मुकदमे

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त राजा पर लूट और हत्या से संबंधित 9 मुकदमे आगरा सहित आसपास के अन्य जिलों में दर्ज हैं. वह बरहन में 2018 में दर्ज हुए चार मुकदमों में वांछित चल रहा था. अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर 20 हजार का इनाम रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.