आगरा: जिले के थाना शमसाबाद पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया है. इस अभियान के तहत बुधवार को पुलिस टीम ने शराब तस्करी के मामले में फरार चल रहा 20 हजार का इनामी बदमाश दबोच लिया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किया है.
एक तमंचा और पांच कारतूस बरामद
थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार पुलिस टीम के साथ कस्बे में वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि 20 हजार का इनामी बदमाश टूला तिवरिया से कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है. पुलिस टीम ने बदमाश की घेराबंदी की. पुलिस टीम देख बदमाश भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस टीम ने बदमाश रामकिशोर निवासी गोवर्धन की ठार थाना दक्षिण फिरोजाबाद में घेराबंदी कर दबोच लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से एक तमंचा तथा पांच कारतूस बरामद हुए.
यह भी पढ़ें-गैंगरेप के बाद हत्या के मामले में तीनों दोषियों को फांसी की सजा
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया पकड़ा गया बदमाश रामकिशोर 20 हजार का इनामी बदमाश था, जो कि गैंगस्टर एक्ट तथा शराब तस्करी में फरार चल रहा था. बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष शमसाबाद प्रदीप कुमार, सब इंस्पेक्टर नीरज कुमार, कांस्टेबल कौशल, वेदप्रकाश शामिल रहे.