आगरा : ताजनगरी आगरा में सोमवार को दर्दनाक हादसा देखने को मिला. एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला किशनलाल में घर की छत पर रखी पानी से भरी बाल्टी में डूबने से एक 18 महीने के बच्चे की जान चली गई. मासूम बालक मां के साथ ननिहाल में रह रहा था. उसकी मौत की जानकारी होते ही घर में चीख पुकार मच गई. वहीं मृतक बच्चे के पिता ने पत्नी और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
दरअसल, यह घटना आगरा जनपद के थाना एत्माद्दौला की टेढ़ी बगिया स्थित नगला किशनलाल की है. यहां खेलते-खेलते एक बच्चा पानी से भरी बाल्टी में डूब गया, जिससे उसकी जान चली गई. बच्चे की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया. हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंचे पिता ने पत्नी और उसके परिवार जनों पर हत्या का आरोप लगाया है. साथ ही पति ने घर के बाहर जमकर हंगामा काटा. उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को भी बुलाया. वहीं मां ने रो-रोकर कहा कि कोई मां अपने मासूम बच्चे को नहीं मार सकती है.
मृतक बच्चे की मां मोनिका ने बताया कि दूसरे मंजिले पर बच्चा खेल रहा था. खेलते-खेलते शिवम सीढ़ियों से ऊपर जाने लगा. मां के अनुसार उसने कई बार मना किया ऊपर जाने से, लेकिन शिवम खेलते-खेलते छत पर चला गया. मृतक बच्चे की मां मोनिका ने कहा कि वो उस वक्त वो खाना बना रही थी. उसका ध्यान मासूम बच्चे से हट गया. काफी समय बाद बेटा शिवम की कोई हलचल नहीं हुई, तो वह छत पर गई. वहां देखा कि पानी से भरी बाल्टी में बेटा सिर के फंसा हुआ है और पैर ऊपर थे. मोनिका ने जब बच्चे को बाल्टी से निकाला तो बच्चा बिल्कुल भी हरकत नहीं कर रहा था. आनन-फानन में वो हॉस्पिटल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.पति से हुआ था विवाद, पिछले डेढ़ महीने से रह रही थी मां के घर
मोनिका ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी सुनील नाम के व्यक्ति से हुई थी. मोनिका के दो लड़के थे. बड़ा बेटा हिमांशु 3 साल का है और छोटा बेटा शिवम डेढ़ साल का था. पति सुनील का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है. इस वजह से आए दिन घर में क्लेश होता था. विरोध करने पर सुनील ने उसको बेदर्दी से पीटा था, जिसके बाद से ही वो अपने मायके आ गई थी. लेकिन पति सुनील ने डेढ़ साल के शिवम को उसके पास भेज दिया. तभी से शिवम को लेकर पिछले एक महीने से वो मायके में रह रही थी.
पति ने बच्चे की हत्या का लगाया आरोप
पति सुनील ने आरोप लगाया है कि पत्नी मोनिका ने जानबूझ कर बच्चे की हत्या की है, ताकि वो आजाद होकर रह सके. काफी समय से पत्नी से उसका विवाद चल रहा था. बच्चों को छोड़कर वह अपने मायके चली गई थी. बस छोटा बच्चा शिवम घर पर मां के बिना रह नहीं पा रहा था, इसलिए मां के पास शिवम को पहुंचा दिया था. फिलहाल इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार में मातम पसरा हुआ है.