आगरा: गुरुवार रात को जारी रिपोर्ट में शहर और देहात क्षेत्रों में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिसमें तीन बुजुर्ग और एक तीन साल का मासूम भी शामिल है. जिले में संक्रमितों की संख्या अब 1,443 तक पहुंच गई है. वहीं गुरुवार को ही 21 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं.
94 मरीजों की हो चुकी मौत
कोरोना संक्रमण के चलते शहर और देहात में कोविड-19 सर्वे में चिकित्सा विभाग की टीमें डोर-टू-डोर दस्तक दे रही हैं. डीएम प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात आगरा में 15 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिले में अब तक 33,136 सैंपल की जांच में कुल 1,443 संक्रमित मिले हैं. पिछले 24 घंटे में 898 संदिग्धों के सैंपल लिए गए.
गुरुवार देर रात 21 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जिले में अब तक 1201 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 94 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 159 एक्टिव केसेस का उपचार चल रहा है.
यहां पर मिले संक्रमित
गुरुवार को जारी रिपोर्ट में एक 37 वर्षीय मरीज और उसकी तीन वर्षीय बेटी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. विक्रमपुर (बाह) निवासी 76 वर्षीय और शास्त्रीनगर (खंदारी) निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, इंद्रानगर (शमशाबाद) निवासी 28 वर्षीय युवक, शांतिनगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, सिकंदरा निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, अछनेरा निवासी 28 वर्षीय युवक, कर्मयोगी (कमलानगर) निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, विमल वाटिका (कर्मयोगी) निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति, पुरानी विजय नगर निवासी 52 वर्षीय महिला, शाहगंज निवासी 60 वर्षीय वृद्धा, केदारनगर निवासी 50 वर्षीय मरीज, बैंक कालोनी (शहीदनगर) निवासी 28 वर्षीय युवक समेत एक अन्य संक्रमित मिले हैं. सभी मरीजों को एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती किया गया है.