आगरा: आगरा जिला अस्पताल में कुर्सी खरीद में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. भ्रष्टाचार की चर्चा से अस्पताल में खलबली मची हुई है. क्योंकि जिस कुर्सी को 5000 हजार रुपये की कीमत पर खरीदा गया है. बाजार में उसकी कीमत कम है. कुर्सी का साइज छोटा और मजबूती भी नहीं है. इसलिए सीएमएस अनीता शर्मा ने कुर्सी खरीदने की जिम्मेदारी संभाल रही पूरी टीम को बदल दिया है. इसके साथ ही अस्तपाल की कुर्सी खरीद के बिल का भुगतान भी रोक दिया है.
जानकारी के मुताबिक जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से हाल ही में 100 नई कुर्सियां खरीद की गई है. कुर्सी खरीद की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ चिकित्सक को मिली थी. जो हाल में ही आगरा जिला अस्पताल में आए हैं. 100 कुर्सी खरीद का पांच लाख रुपये का बिल अस्पताल में चर्चा का विषय बना गया है. वैसे कुछ कर्मचारियों ने इसका विरोध भी किया है. जिस पर जिम्मेदार चिकित्सक और उनकी टीम ने उन्हें चुप करा दिया.
बिल भुगतान पर सीएमएस तक पहुंचा मामला: जिला अस्पताल में कुर्सी खरीद के भ्रष्टाचार की चर्चा खूब है. जब भ्रष्टाचार का हल्ला मचा तो आनन-फानन में कुर्सी खरीद के बिल भुगतान की तैयारी की गई. जब बिल भुगतान के लिए सीएमएस अनीता शर्मा के पास पहुंचे तो भुगतान रोक दिया. वहीं, इस बारे में सीएमएस अनीता शर्मा का कहना है कि अस्पताल में कुर्सी खरीद में भ्रष्टाचार हुआ है. कुर्सियों का साइज और मजबूती देख कर संदेह होने पर बिल का भुगतान रोक दिया गया है. इसी के साथ कुर्सी खरीदी की जिम्मेदारी संभाल रहे चिकित्सक को इस काम से हटा दिया है. वहीं, खरीदी हुई कुर्सियों को वापस करने की कवायद की जा रही है. भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो. इसलिए, जिला अस्पताल में खरीद का काम देख रही पूरी टीम को बदल दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Agra District Hospital; आगरा जिला महिला अस्पताल में भर्ती होने जा रहीं हैं तो हीटर, रजाई-कंबल अपना लेकर जाएं