आगरा. जी20 शिखर सम्मेलन को लिए आगरा को दुल्हन की तरह सजाया गया. जी20 मेहमानों के स्वागत और मेहमान नवाजी की चर्चा आगरा आने वाले जी20 प्रतिनिधियों की जुबान पर है. फिर, चाहे वीवीआईपी रूट एयरपोर्ट से ताजमहल के पास शिल्पग्राम का नजारा हो या फिर आई लव आगरा के सेल्फी पॉइंट की सतरंगी छतरियां हों. आगरा किला की लाइटिंग हो या फिर यमुना की तलहटी में ताजमहल के पार्श्व में सैंड से बनाया गया गुलाबी ताजमहल. ये सभी मेहमानों को आगरा की यादें संजोने के लिए मजबूर कर रहे हैं. देखिए, जी20 के दौरान आगरा की खूबसूरती की दस मनमोहक तस्वीरें.
यमुना की तलहटी में ताजमहल के पार्श्व में रेत से बनी जी20 की आकृति ताजमहल के पास शिल्पग्राम का नजारा जी20 चौराहे की फाउंटेन लाइट ने बढ़ाई खूबसूरती पुल के पिलर पर बनी आगरा की विरासत और इतिहास की कलाकृतियां आई लव आगरा के सेल्फी पॉइंट पर जी20 के प्रतिनिधियों ने ली सेल्फी रात के समय फोक्स लाइट से आगरा का किला कुछ इस अंदाज में आया नजर जी20 शिखर सम्मेलन में आए मेहमाने के लिए आगरा के किले में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन आगरा के किले में लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम के दौरान जी20 प्रतिनिधियों के साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आगरा के किले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मंत्री बेबी रानी मौर्य, राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के बाद जी20 देशों के प्रतिनिधी