ETV Bharat / state

यूपी का हॉट स्पॉट बना आगरा, अब तक 65 कोरोना संक्रमित मिले

author img

By

Published : Apr 7, 2020, 2:10 PM IST

आगरा जिले में मंगलवार को सबसे ज्यादा यानि की 10 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 21 रेड जोन घोषित कर दिए हैं. जहां आने-जाने पर पाबंदी है और पुलिस का पहरा लगा दिया है.

यूपी का हॉट स्पॉट बना आगरा
यूपी का हॉट स्पॉट बना आगरा

आगरा: ताजनगरी में मंगलवार सुबह कोरोना के दस नए पॉजिटिव केस सामने आए. इससे मरीजों का आंकड़ा 55 से बढ़कर 65 हो गया. जिले में पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 21 रेड जोन घोषित कर दिए हैं. जहां आने-जाने पर पाबंदी है और पुलिस का पहरा लगा दिया है.

जिले के एक निजी हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक और उसके चिकित्सक बेटे की जांच रिपोर्ट गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसलिए जिला प्रशासन दोनों के कोरोना पॉजिटिव की संख्या अपने आंकड़ों में नहीं जोड़ रहा. जिला प्रशासन की रिपोर्ट 63 कोरोना पॉजिटिव की हैं.

सोमवार को एक दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव आने से ताजनगरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 53 हो गई थी. वहीं मंगलवार को दस नए कोरोना पॉजिटिव आने से संख्या बढ़ गई है और यह एक दिन के कोरोना पॉजिटिव मामले में पहले नंबर पर आ गया है. अभी तक गौतम बुद्ध नगर कोरोना पॉजिटिव के मामले में पहले नंबर पर था.

डीएम आगरा प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, मंगलवार सुबह किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की है. जिसमें जिले के दस नए मरीज आए हैं. इनको आइसोलेट कर लिया गया है. सभी नए आए कोरोना पॉजिटिव के परिजन और संपर्क आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे.

कैेसे बढ़े कोरोना के मामले-

दिनांककोरोना के मामले
2 मार्च 2020जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती
7 मार्च 2020जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर
8 मार्च 2020जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर की पत्नी
13 मार्च 2020बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती
26 मार्च 2020अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा
27 मार्च 2020लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी
29 मार्च 2020इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा
1 अप्रैल 2020कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता
3 अप्रैल 2020सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि
4 अप्रैल 2020घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि
5 अप्रैल 2020जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि
6 अप्रैल 2020रकाबगंज क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि
7 अप्रैल 2020दस कोरोना पॉजिटिव

आगरा: ताजनगरी में मंगलवार सुबह कोरोना के दस नए पॉजिटिव केस सामने आए. इससे मरीजों का आंकड़ा 55 से बढ़कर 65 हो गया. जिले में पहले ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने 21 रेड जोन घोषित कर दिए हैं. जहां आने-जाने पर पाबंदी है और पुलिस का पहरा लगा दिया है.

जिले के एक निजी हॉस्पिटल संचालक चिकित्सक और उसके चिकित्सक बेटे की जांच रिपोर्ट गुरुग्राम के एक निजी हॉस्पिटल में कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसलिए जिला प्रशासन दोनों के कोरोना पॉजिटिव की संख्या अपने आंकड़ों में नहीं जोड़ रहा. जिला प्रशासन की रिपोर्ट 63 कोरोना पॉजिटिव की हैं.

सोमवार को एक दिन में पांच कोरोना पॉजिटिव आने से ताजनगरी में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 53 हो गई थी. वहीं मंगलवार को दस नए कोरोना पॉजिटिव आने से संख्या बढ़ गई है और यह एक दिन के कोरोना पॉजिटिव मामले में पहले नंबर पर आ गया है. अभी तक गौतम बुद्ध नगर कोरोना पॉजिटिव के मामले में पहले नंबर पर था.

डीएम आगरा प्रभु एन. सिंह ने बताया कि, मंगलवार सुबह किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी ने कोरोना संक्रमितों की सूची जारी की है. जिसमें जिले के दस नए मरीज आए हैं. इनको आइसोलेट कर लिया गया है. सभी नए आए कोरोना पॉजिटिव के परिजन और संपर्क आए लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी और सैंपल लिए जाएंगे.

कैेसे बढ़े कोरोना के मामले-

दिनांककोरोना के मामले
2 मार्च 2020जूता कारोबारी, उनके दोनों बेटे, पुत्रवधू, नाती
7 मार्च 2020जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर
8 मार्च 2020जूता कारोबारी की फैक्र्टी में मैनेजर की पत्नी
13 मार्च 2020बेंगलुरू से अपने मायके रेलवे कॉलोनी आई युवती
26 मार्च 2020अमेरिका से लौटा डॉक्टर का बेटा
27 मार्च 2020लंदन से लौटी आटोमोबाइल कारोबारी की बेटी
29 मार्च 2020इंग्लैंड से लौटा कॉलेज संचालक का बेटा
1 अप्रैल 2020कोरोना संक्रमित बेटे के डॉक्टर पिता
3 अप्रैल 2020सात जमाती और जीवनी मंडी क्षेत्र के दुबई से लौटे युवक में कोरोना की पुष्टि
4 अप्रैल 2020घटिया आजम खां निवासी युवक के साथ जमाती और उनके संपर्क आए लोगों सहित 25 में कोरोना की पुष्टि
5 अप्रैल 2020जीवनी मंडी क्षेत्र में दुबई से लौटे युवक की मां और भाई, जगदीशपुरा के चांदी कारीगर में कोरोना की पुष्टि
6 अप्रैल 2020रकाबगंज क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल के दो टेक्नीशियन, दुबई से लौटा व्यापारी, जमाती सहित पांच में कोरोना की पुष्टि
7 अप्रैल 2020दस कोरोना पॉजिटिव
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.